शिक्षक ने कर दिया ऐसा काम शर्मसार हुआ शिक्षा का मंदिर
Shikshak Ne kar diya Aisa kam sharmsaar hua Shiksha ka mandir

शिक्षा मंत्री बोले यह शिक्षक नहीं राक्षस है
शिक्षक ने सारी मर्यादाओं को लांघ दिया
वीडियो को देखकर लगता है यह इंसान नहीं राक्षक हैं मामले को लेकर करवाई की जाएगी
स्कूल में टीचर बच्चों को कमरे में बुलाकर अश्लील हरकत करता था
साथ ही वीडियो बनाकर मोबाइल में रखता था
इसके बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने स्कूल के आगे प्रदर्शन कर तालाबंदी की
पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है
चित्तौड़गढ़ में एक बार फिर एक शिक्षक ने मर्यादाओं को भंग किया है और शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर दिया है शिक्षक की हरकत से परिजनों व ग्रामीणों में रोशन और उन्होंने स्कूल पर तालाबंदी कर कार्रवाई की मांग की है बाद में शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है
मामला चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू थाना क्षेत्र का है जहां शुक्रवार सुबह बच्चों से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आए आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फूट गया
बेगू एसडीम मनस्वी नरेश ने बताया शुक्रवार सुबह करीब 9:00 बजे सूचना मिली थाना क्षेत्र में स्थित एक महात्मा गांधी स्कूल में टीचर Shambhu Lal dhaakad द्वारा बच्चों से अश्लील हरकत की जा रही है इससे गुस्साए ग्रामीण स्कूल के बाहर हो गए और स्कूल पर तालाबंदी की कोशिश कर रहे हैं इस पर नायब तहसीलदार विष्णु यादव थाना अधिकारी शिवलाल मीणा के साथ मौके पर पहुंचे और गांव वालों से समझाइश की एसडीएम ने बताया घटना को लेकर बच्चों से बातचीत की है मामले की जांच की जा रही है
एक बच्चे के परिजन में बताया टीचर 2 साल से स्कूल में बच्चों के साथ अश्लील हरकत कर रहा था जिससे बच्चे और बच्चियों परेशान थे मामला तब उजागर हुआ जब एक बच्चे ने इस स्कूल में आगे की कक्षा में एडमिशन के लिए परिजनों को मना कर दिया और टीसी कटने को लेकर जीद करने लगा जब परिजनों ने बच्चे से पूछा तो उसने पुरी घटना बताई
गांव के व्यक्ति ने बताया आरोपी शिक्षक फर्स्ट लेवल शिक्षण है यह पिछले 7 साल से इस स्कूल में कार्यरत हैं वह कक्षा एक से पांचवी को अंग्रेजी और गणित पढ़ता है खुद बच्चों के साथ अश्लील हरकत करता और बच्चों से आपस मैं अश्लील हरकतें करने को कहता कि जिनके वीडियो बनाकर अपने मोबाइल में रखना फिर बच्चों को धमकियां देता कि किसी को बताया तो फेल कर दूंगा अश्लील हरकतो से बच्चे 12 वर्ष से 18 वर्ष तक के हैं
चित्तौड़गढ़ से पहुंची टीम ने किया मेडिकल एसीबीईओ बालू राम भील ने बताया शिक्षक की अश्लील हरकतों कि पहले कभी शिकायत नहीं मिली आज मामला सामने आया तो डूंगला सीबीईओ अनिल पोरवाल के नेतृत्व मैं टीम गठित की गई टीम द्वारा जांच की जा रही है चित्तौड़गढ़ से पहुंची टीम ने पीड़ित बच्चों का मेडिकल करवाया गया
आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार थाना अधिकारी शिवलाल मीणा बताया आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है करीब 10 से15 बच्चों के अलग-अलग बयान लिए जा रहे हैं जिनका मेडिकल करवाया गया है पोक्सो, एससी , एसटी, एक्ट, आईटी एक्ट में समेत कई बीएनस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया और जांच जारी
What's Your Reaction?






