चंद्रभान मिले मुख्यमंत्री से कहां खेतों की गिरदावरी होनी चाहिए
Chittorgarh vidhayak chandrabhan singh akhiyan Ne budhwar ko mukhymantri se mulakat ki aur kisanon ki samasya uthai mukhymantri Ne ashvasan diya hai ki jaldi girdavari karai jayegi

चित्तौड़गढ़ । विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने बुधवार को अपने जयपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की।
विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भेंट कर उनसे विधानसभा क्षैत्र चित्तौड़गढ़ के विकास पर विस्तार से चर्चा की। विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री से विधानसभा चित्तौड़गढ़ के बस्सी व घाटा क्षैत्र में गत दिनो अतिवर्षा से किसानो को हुए नुकसान की जानकारी देते हुए बताया की अतिवर्षा से किसानो के खेतो मेें पानी भर गया जिससे मक्का, मुंगफली, तिल्ली, उड़द, सोयाबीन, मुंग आदि मौसमी फसले गल कर खराब हो गई है। खेतो में पानी भर जाने से अनेक किसानो द्वारा खेतो में डाले गए खाद व बीज भी खराब हो गए है, जिससे किसानो की उम्मीदो को गहरा आघात लगा है तथा उन पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होने मुख्यमंत्री से किसानो के नुकसान की गिरदावरी करा राहत प्रदान कराने की मांग की।
विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री से भेट के दौरान उनसे कहां की अतिवर्षा से विधानसभा क्षैत्र के अनेक गांवो में सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है। अनेक गांवो का सम्पर्क मुख्य मार्ग से कट जाने से आवागमन में परेशानी आ रही है तथा ग्रामीणो का अपने गांव से बाहर निकलना दुभर हो गया है। उन्होने सड़क के दुरस्तीकरण कार्य हेतु बजट स्वीकृत कराने की मुख्यमंत्री से मांग की।
विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री शर्मा से विधानसभा क्षैत्र में विकास कार्यो के उदघाटन व शिलान्यास हेतु विधानसभा क्षैत्र में आने का अनुरोध किया जिसे मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकार कर इस बाबत शीघ्र तारीख तय करने का आश्वासन दिया।
What's Your Reaction?






