पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत कल आएंगे कपासन
कपासन में पानी की मांग को लेकर रिल वायरल करने वाले युवक सूरत माली पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस मुखर होने हो रही है इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को कपासन पहुंचेंगे

अशोक गहलोत पहुंच सकते हैं कपासन
सूरज माली के परिजनों से कर सकते हैं मुलाकात
सूरज माली पर जानलेवा हमले के प्रखंड में आम लोगों से भी गहलोत करेंगे चर्चा
चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में गत दिनों तालाब में पानी की मांग को लेकर वीडियो बनाने वाले और रिल वायरल कर लोगों को जागरूक करने वाले युवक सूरज माली पर हुए जानलेवा हमले के बाद अब यह मामला राजनीतिक रंग लेता हुआ नजर आ रहा है जहां इस मामले में कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर पर आरोप लगे हैं और सर समाज एकजुट होकर कपासन में आंदोलन कर रहा है वही इस मामले में अब कांग्रेस भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है हालांकि पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को तीन लोगों को पकड़ा है लेकिन आरोप व चर्चा यह की जा रही है यह आरोपी डमी है मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं इसी बीच कांग्रेस जिला अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी एवं पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाधवृत्त के नेतृत्व में शनिवार सुबह डबोक हवाई अड्डे पर माली समाज के लोग पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले और उन्हें सारी घटना की जानकारी दी है अशोक गहलोत में इस मामले पर काफी गंभीरता दिखाई है और संभावना की जताई जा रही है कि रविवार सुबह करीब 10:00 बजे अशोक गहलोत सूरज माली के समर्थन में कपासन पहुंचेंगे और वहां पर सूरज के परिजनों से मुलाकात करने के बाद इस संबंध में आमजन से भी चर्चा करेंगे
15 सितंबर को प्रार्थी भोपाल खेडा, कपासन निवासी 20 वर्षीय सुरज माली पुत्र शांति लाल माली ने श्री सॉवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय चित्तौडगढ़ में ईलाज के दौरान दी रिपोर्ट में बताया कि वह 15 सितंबर को शाम 5.15 पी.एम. पर मोनोमार्क फेक्ट्री से छुट्टी होने के बाद घर कपासन आ रहा था तब गणपति फेक्ट्री के पास सफेद स्कार्पियो में छ-सात लोग उत्तर कर आये और उनकी बाईक के आगे गाडी लगा दी और उसे बाईक से उतार कर लोहे के सरिये और पाईप से मारना और जान से मारने के लिए धमकाना चालु कर दिया और बोलने लगें कि रोज रोज पानी की मांग करता है आज तुझे मारकर पानी में डाल कर फेंक देंगे और उसे जबरदस्ती स्कार्पियो में बिठा कर ले जाने लगे और कहने लगे कि तुझे मारकर ऐसी जगह फेकेंगें जहा पर तेरा कुछ भी पता नहीं चलेगा। उसके साथ उसका साथी उदय लाल भील था उसे धमकी देकर बोला कि तु यहां से भाग जा वरना तुझे भी मार कर फेक देगे। आज तो हम एक नेता से सुरज माली को मारने की सुपारी लेकर आये है और इसे आज खत्म कर देगे। अब ओर कोई भी व्यक्ति पानी के लिये आवाज नही उठायेगा ओर कोई भी पानी के लिये विडियो बनाकर आवाज उठायेगा उसका भी काम तमाम करेंगे। सूरज माली की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
What's Your Reaction?






