मेवाड़ के पत्रकारों का उदयपुर में समागम मेवाड़ प्रेस क्लब का गठन
उदयपुर। शक्ति और भक्ति की धरा मेवाड़ रविवार को दक्षिणी राजस्थान के सबसे बड़े पत्रकार संगठन मेवाड़ प्रेस की स्थापना का गवाह बना। उदयपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
मेवाड़ के पत्रकारों का उदयपुर में संगम, मेवाड़ प्रेस क्लब की स्थापना और शपथ ग्रहण
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समारोह में की शिरकत
उदयपुर। शक्ति और भक्ति की धरा मेवाड़ रविवार को दक्षिणी राजस्थान के सबसे बड़े पत्रकार संगठन मेवाड़ प्रेस की स्थापना का गवाह बना। उदयपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर उदयपुर संभाग के राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़ और सलूम्बर के पत्रकार शामिल हुए।
मुख्य अतिथि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। मीडिया की जिम्मेदारी है कि समाज में फैली कुरीतियों और भ्रष्टाचार को स्वतंत्र व निष्पक्ष विचारधारा के साथ जनता के सामने लाए। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज की ताक़त हैं और उनमें सच दिखाने का साहस होता है। गहलोत ने मेवाड़ प्रेस क्लब के गठन पर सभी पत्रकारों को शुभकामनाएँ दीं।
समारोह में विधायक गणेश घोगराए वल्लभनगर की पूर्व कांग्रेस विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत, प्रदेश कांग्रेस महासचिव लाल सिंह झाला, पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, ओबीसी फाइनेंस के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व राज्यमंत्री पवन गोदारा, सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, कांग्रेस नेता अजय पोरवाल आदि अतिथि के रुप में मौजूद रहे। इस मौके पर अतिथियों ने मेवाड़ प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों से भविष्य में भी निडरता और निष्पक्षता के साथ समाचार प्रसारण व प्रकाशन की उम्मीद जताई।
कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से जयश्री नागदा को मेवाड़ प्रेस क्लब की प्रथम महिला अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही जिलावार पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनु राव, अखतर खान, नारीश्वर राव, जयप्रकाश मली, ओम पूर्बिया, , सुनील गोठवाल, भावेश जाट, कमलेश झाड़ोला, निशा राठौड़, संजय व्यास, भारत शर्मा, गोविंद सरगरा, मनीष सेन, मोहम्मद यासर, शकील, शेर अली, चिरन जायसवाल, मांगीलाल लोहार, अंकज पोरवाल, संजय खोखावट, रोबिन गौड़, संजीत चौहान सहित संभाग के पत्रकार मौजूद रहे।
यह बनें जिलाध्यक्ष
चित्तौडग़ढ़ जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह शेखावत, सलूम्बर सुरेश टेलर, प्रतापगढ़ मनोज राठौड़, डूंगरपुर मयंक चौबीसा, राजसमंद लक्ष्मण सिंह राठौड़ एवं उदयपुर जिलाध्यक्ष धीरज रावल को बनाया गया।
यह बनी केंद्रीय कार्यकारिणी
अध्यक्ष जयश्री नागदा, महासचिव प्रदीप सिंह भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गेंदमल पालीवाल, उपाध्यक्ष हंसराज सरणोत, सचिव अविनाश चतुर्वेदी, कमलाशंकर श्रीमाली, सांस्कृतिक सचिव हितेश जोशी, प्रवक्ता विप्लव कुमार जैन, भवभूति भट्ट एवं सोशल मीडिया आईटी सचिव राशिद खान शामिल है।
What's Your Reaction?






