शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत (सेना मेडल) के सुपुत्र त्रिभुवन सिंह शक्तावत बने लेफ्टिनेंट
त्रिभुवन सिंह शक्तावत के दृढ़ संकल्प ने माता पिता के सपनों को साकार करते हुए 8 जून को भारतीय सेना एकेडमी देहरादून के आयोजित समारोह में त्रिभुवन सिंह शक्तावत को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सेना में लेफ्टिनेंट रैंक प्रदान की गई,

गंगरार. पूर्व प्रधान शक्तिसिंह मुरलिया ने बताया कि शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत के सुपुत्र त्रिभुवन सिंह ने सीडीएस परीक्षा 2022 व एसएसबी का इंटरव्यू भी दोनों ही पहले ही प्रयास में क्लियर करते हुए जनवरी 2023 से आईएमए देहरादून में ट्रेनिंग में प्रवेश कर नियमित रूप से लेफ्टिनेंट का सैन्य प्रशिक्षण 8 जून 24 को पूर्ण कर त्रिभुवन सिंह को आर्मी एयर डिफेंस रेजिमेंट प्रदान की गई । गौरतलब है कि गंगरार उपखण्ड क्षेत्र के चौगावडी ग्राम पंचायत अन्तर्गत स्थित मुरलिया गांव में पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्वर्गीय देवीसिंह शक्तावत, माता कुन्दन कंवर के यहां जन्मे मेजर नटवर सिंह 27 मार्च 2003 में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। जिन्हें मरणोपरांत सैना मेडल प्रदान किया गया।
त्रिभुवन के माता पिता का भी यही सपना था कि मेरा बेटा आर्मी में जाकर देश का नाम रोशन करें। क्षात्र धर्म, विरासत में मिले देश भक्ति के संस्कार व स्वयं त्रिभुवन सिंह शक्तावत के दृढ़ संकल्प ने माता पिता के सपनों को साकार करते हुए 8 जून को भारतीय सेना एकेडमी देहरादून के आयोजित समारोह में त्रिभुवन सिंह शक्तावत को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सेना में लेफ्टिनेंट रैंक प्रदान की गई,इस दौरान त्रिभुवन सिंह शक्तावत की माता व शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत की वीरांगना मंजू कंवर,बड़े पिता पूर्व प्रधान शक्तिसिंह मुरलिया,मामा रिटायर्ड एडिशनल एसपी नरेंद्र सिंह शेखावत,ब्रिगेडियर आलोक त्रिपाठी,कर्नल केडी सिह,शहीद के दामाद मेजर दिग्विजयसिंह, लेफ्टिनेंट त्रिभुवन सिंह शक्तावत की बहन फाल्गुन कंवर , ज्येष्ठ भ्राता ऋषिराज सिंह शक्तावत व पवन जय सिंह आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






