आंगनबाड़ी की घटना पर जिला प्रशासन की तुरंत कार्रवाई
आंगनबाड़ी की घटना पर जिला प्रशासन की तुरंत कार्रवाई

आंगनबाड़ी केन्द्र की घटना पर जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची, अभिलंब तीन सदस्यीय जांच समिति गठित_
चित्तौड़गढ़,। निंबाहेड़ा उपखंड के ग्राम भागल, बिनोता स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में सोमवार को छत का कुछ प्लास्टर गिरने से दुर्घटना हुई। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक श्रीचंद्र कृपलानी, निंबाहेड़ा उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सभी बच्चे सुरक्षित हैं और स्थिति सामान्य है। एक बच्ची को हल्की सी चोट आई थी, बच्ची अभी स्वस्थ है एवं खेल कूद रही है।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने अभिलंब तीन सदस्यीय तकनीकी जांच कमेटी गठित की है। समिति में अधिशासी अभियंता (क्वालिटी कंट्रोल एंड मॉनिटरिंग), सहायक अभियंता (जिला परिषद) और कनिष्ठ अभियंता (समसा) को शामिल किया गया है। समिति को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्थल का निरीक्षण कर समस्त तथ्यों की जांच करें और विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें, ताकि आगे की कार्यवाही प्रभावी ढंग से की जा सके।
उल्लेखनीय है कि यह नवीन स्वीकृत आंगनवाड़ी निंबाहेड़ा ब्लॉक के बिनोता पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भागल में संचालित है , आंगनबाड़ी कक्ष का कमरा पूरी तरह सुरक्षित था, इसी परिसर में साथ ही स्कूल भी संचालित है इसके बावजूद यह घटना घटित हुई है जिसकी जांच करने हेतु adpc समसा को भी निर्देश दिए हैं ।
प्रशासन द्वारा मौके पर त्वरित सहायता और आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं तुरंत उपलब्ध करवाई गई। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार में निर्देशों में जिला कलक्टर ने सर्वे करवाकर कुल 1820 आंगनवाड़ियों में से 91 जर्जर मानकर उनको सील कर दिया है शेष में कुछ रिपेयर के साथ कार्य कर रही है एवं विभाग को भी प्रस्ताव भेजा है । इसके साथ ही पूरे जिले समेत निम्बाहेड़ा में रिकॉर्ड 1350 mm से भी ज़्यादा बरसात से भी हुई बिल्डिंग की क्षति के 72 आंगनवाड़ी के 1.8 cr के प्रस्ताव SDRF में भेजे है जिनसे सुधार कार्य करवाया जाएगा ।
What's Your Reaction?






