चित्तौड़गढ़ कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई 15 दिन में खोली चोरी की चार वारदात
शहर चितौड़गढ़ में रात्री के समय में नकबजनी करने वाली गैंग के चार आरोपियों को कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नकबजनी की घटना में प्रयुक्त टेम्पो को जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने अब तक की गई चार वारदाते स्वीकार की हैं।
चित्तौड़गढ़ कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई 15 दिन में खोली चोरी की चार वारदात
शहर में चार बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ । शहर चितौड़गढ़ में रात्री के समय में नकबजनी करने वाली गैंग के चार आरोपियों को कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नकबजनी की घटना में प्रयुक्त टेम्पो को जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने अब तक की गई चार वारदाते स्वीकार की हैं। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 13 व 14 अक्टूबर की मध्य रात्रि को शहर में चित्तौडगढ़-भीलवाडा रोड पर शम्भु पेट्रोल पम्प के आगे आशीष छीपा की आनन्द सुपर मार्केट नाम से दुकान का ताला तोड़ शटर ऊंचा उठा कर अज्ञात बदमाश ढाई लाख रूपये के खाने-पीने तथा अन्य कॉस्मेटिक सामान व 4 हजार दो सौ नगद रुपये चोरी करके ले जाने के मामले में कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाने पर प्रकरण दर्ज कर जांच की गई। घटना की गम्भीरता तथा शहर चित्तौडगढ़ में हुई चोरी के खुलासे के लिये एएसपी चितौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन, डीएसपी चित्तौडगढ विनय चौधरी के सुपरविजन में चितौडगढ़ थानाधिकारी कोतवाली तुलसीराम के नेतृत्व में एएसआई नवरंगलाल, कानि. प्रहलाद, सुनिल कुमार, राजकुमार, हरिराम व हरफूल द्वारा दिन रात अथक प्रयास कर चोरी की घटना कारित करने वाले आरोपी 25 वर्षीय निशार मोहम्मद पुत्र वजीर खान मंसूरी निवासी मजिस्द के पास चन्देरिया थाना चन्देरिया, 28 वर्षीय इमरान उर्फ इरफान मोहम्मद पुत्र शब्बीर मोहम्मद निवासी मदरसे के पास नई आबादी पुठोली थाना गंगरार हाल कालिका बेकरी के पास फव्वारा चौक प्रतापनगर थाना सदर चितौड़गढ़, 25 वर्षीय अभिषेक पुत्र प्रभुलाल दमामी निवासी नई आबादी हॉस्पीटल के पास पुठोली थाना गंगरार, व 24 वर्षीय जगदीश पुत्र माधुलाल जटिया निवासी नई आबादी हनुमान मंदिर के पीछे बोदियाना थाना चन्देरिया को डिटेन कर पुछताछ की गई तो चोरी की वारदात करना स्वीकार करने से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। उक्त सफलता में कानि. प्रहलाद व सुनिल कुमार का विशेष योगदान रहा व कानि. ओमप्रकाश, लक्ष्मण सिंह, रवि कुमार व बलराम का सहयोग रहा। आरोपी निशार मोहम्मद के पास सीएनजी थ्री व्हीलर ऑटो होने से दिन में ऑटो से सवारियो के लाने व ले जाने के दौरान अपने साथियो को साथ शहर चितौड़गढ़ में स्थित सूने मकानो व बंद दुकानो की रैकी करते थे और रात में अपने साथियो के साथ मिलकर सूने मकान एवं दुकानो का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और चोरी से प्राप्त सामान को बराबर मात्रा में बांटते थे। आरोपीगण द्वारा शहर में . आनन्द सुपर मार्केट भीलवाडा रोड चितौड़गढ़ में. नगर पालिका कॉलोनी में पूरणमल मेनारिया के सूने मकान से नगदी चोरी।. सेंगवा हाउसिंग बोर्ड स्थित हरिमोहन सक्सेना के मकान से चांदी के पायजेब, लैपटॉप वगैरा चोरी। कॉलेज के सामने पंचवटी प्रतापनगर स्थित पिंकी सिंह के मकान में चोरी की वारदात की गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व का रिकॉर्ड आरोपी अभिषेक दमामी के विरुद्ध अपहरण व पोक्सो एक्ट, छेड़छाड़, मारपीट, नकबजनी के पाँच प्रकरण, इमरान उर्फ इरफान मोहम्मद के विरुद्ध मारपीट, चोरी, नकबजनी, लूट के कुल पाँच प्रकरण, निशार मोहम्मद के विरुद्ध पूर्व में चोरी का एक प्रकरण।
What's Your Reaction?