स्कूल में बच्चों के साथ अनैतिक कृत्य करने वाला शिक्षक बर्खास्त
Teacher dismissed for doing immoral act with children in school

शिक्षा विभाग ने दोषी शिक्षक को किया बर्खास्त
विधायक धाकड पहुंचे आवलहेडा ग्रामीणों को दिया कार्रवाई का आश्वासन
धाकड समाज ने बुलाई पंचायत समाज भी करेगा कठोर कार्रवाई
चित्तौडग़ढ़ बेगूं के आवलहेडा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शिक्षक शंभूलाल धाकड़ की स्कूली बच्चों के साथ अश्लील हरकत ने पूरे शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है। हालाकि ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस ने शिक्षक शंभूलाल को पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है शिक्षा विभाग ने भी कार्रवाई करते हुए इसे तुरंत निलंबित कर दिया है और इसके बाद बर्खास्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद भी शंभूलाल धाकड की इस हरकत से धाकड़ समाज भी आहत है और वह इस मामले में अपनी पंचायत बुलाकर कोई शंभूलाल के खिलाफ कोई कठोर निर्णय भी ले सकता है इसी बीच बेगूं के विधायक सुरेश धाकड भी शुक्रवार देर शाम को आवलहेड़ा पहुंचे और वहां पर ग्रामीणों से मिलकर ऐसे कृत्य करने वाले शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने विधायक धाकड़ के समक्ष एक संदेह भी व्यक्त किया कि इसे बचाने के प्रयास तो नहीं हो रहे जिसे विधायक ने सिरे से नकारते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
आपको बता दें कि शिक्षक शंभूलाल धाकड इस विद्यालय में पिछले करीब सात सालों से इसी विद्यालय में कार्यरत था और पिछले लम्बे समय से बारह से अठारह साल के बच्चों से अश£ील हरकत कर उनके मोबाइल में वीडियों बनाकर अपने पास रखते हुए यह कहता था कि किसी को बताया तो वह उसे फेल कर देगा। इस मामले की जानकारी जब गुरुवार को कुछ ग्रामीणों को लगी तो उसी दिन शाम को जिला कलक्टर आलोक रंजन के पास जिला मुख्यालय पर पहुंचे और उन्होंने रंजन से अपनी शिकायत दर्ज करवाई। इस तरह के मामले को लेकर जिला कलक्टर ने भी तुरंत गंभीरता से लिया और खिक्षा विभाग एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद शुक्रवार को ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और तालाबंदी का प्रयास किया। इस बीच बेगूं एसडीएम, पुलिस निरीक्षक शिवलाल मीणा आदि भी विद्यालय पहुंचे और मामले में कार्रवाई करते हुए शिक्षक शंभूलाल को गिरफ्तार कर िलया। वहीं शिक्षा विभाग ने भी कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया। इसके बाद पुलिस एवं प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक शंभूलाल धाकड़ को देर रात राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
एक चर्चा ये भी......
वहीं एक चर्चा यह भी है कि वीडियों वायरल होने के बाद गुरुवार को ही एक जनप्रतिनिधि शिक्षक की पैरवी करने आवलहेडा पहुंचा और ग्रामीणों को यह कहते हुए समझाने का प्रयास किया कि गांव एवं समाज की बदनामी होगी इसलिए इस मामले को शांति से निपटाया जाए जिस पर ग्रामीण भडक गए और उस जनप्रतिनिधि को वहां से उल्टे पांव लौटना पड़ा
विद्यार्थियों के साथ अनैतिक कृत्य करने वाले शिक्षक को सेवा से बर्खास्त किया
.चित्तौड़गढ़, । महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, आंवलहेड़ा (बेगूं) में कार्यरत अध्यापक शम्भूलाल धाकड़ के विरुद्ध विद्यार्थियों के साथ अश्लील हरकतें, यौन उत्पीड़न, अप्राकृतिक दुष्कृत्य एवं वीडियो बनाने जैसे गंभीर आरोप प्रमाणित पाए जाने पर उन्हें राज्य सेवा से पदच्युत कर दिया गया है।
प्राप्त शिकायतों एवं प्रस्तुत वीडियो साक्ष्यों के आधार पर जांच समिति गठित कर त्वरित विभागीय जांच की गई, जिसमें धाकड़ द्वारा किया गया कृत्य राजस्थान सिविल सेवा (आचरण) नियमों का स्पष्ट उल्लंघन पाया गया। उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 व पॉक्सो अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा वे वर्तमान में पुलिस अभिरक्षा में हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक, चित्तौड़गढ़ द्वारा राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 19(ii) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आरोपी को बिना शासकीय सेवा में बनाए रखे जाने के अयोग्य घोषित करते हुए तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक कर दिया गया है।
What's Your Reaction?






