राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर चित्तौड़गढ़ में होगा भव्य आयोजन
Preparations for the National Swadeshi Festival are in full swing; a grand event will be organised in Chittorgarh.

राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर
30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चित्तौड़गढ़ में आयोजित होगा भव्य आयोजन
चित्तौड़गढ़, । जिला प्रशासन द्वारा आगामी राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर सांसद सी.पी. जोशी एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट के समिति कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने बताया कि राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 30 अक्टूबर से 4 नवंबर 2025 तक शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान, चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव स्वदेशी उत्पादों, पारंपरिक कला एवं भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।
मेला स्थल का निरीक्षण एवं दिशा-निर्देश
बैठक उपरांत सांसद सी.पी. जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह, जिला कलक्टर आलोक रंजन, संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। सांसद एवं जिला कलक्टर ने स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को समयबद्ध रूप से समस्त तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
देशभर से लगेंगे 300 से अधिक स्टॉल
राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से 300 से अधिक स्टॉल स्थापित किए जाएंगे। इन स्टॉल्स पर संपूर्ण भारत से आमंत्रित प्राकृतिक एवं जैविक खाद्य उत्पाद, श्री अन्न एवं मसाले, औषधीय उत्पाद, धातु व मिट्टी के बर्तन ,प्राकृतिक सौंदर्य प्रसाधन, स्वयं सहायता समूहों के राजसखी उत्पाद,खादी वस्त्र, जुट, ऊन, कलात्मक फर्नीचर के हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम,इनडोर प्लांट्स, बोनसाई , विभिन्न एक ज़िला एक उत्पाद का विक्रय व प्रदर्शनी तथा जिले के पंच गौरव की विशिष्ट प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
आरोग्य मेला एवं कार्यशालाएँ विशेष आकर्षण
महोत्सव के दौरान आरोग्य मेला भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें आयुर्वेद के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगों का उपचार किया जाएगा व एक्युप्रेशर, एक्युपंचर,एरोमाथेरेपी , नशा मुक्ति, डिजिटल डिटॉक्स, ध्यान एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों पर जागरूकता गतिविधियाँ संचालित होंगी। साथ ही देशभर के प्रमुख विशेषज्ञों द्वारा पर्यावरण अनुकूल एवं संतुलित जीवनशैली अपनाने पर प्रतिदिन कार्यशालाएँ आयोजित की जाएंगी।
लोक संस्कृति की झलक
भारत के विभिन्न लोक कला केंद्रों से आए कलाकार एवं लोक गायक महोत्सव में प्रतिदिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से देश की सांस्कृतिक विविधता एवं लोक परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन होगा।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, नगर परिषद प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद मल्होत्रा, नगर विकास न्यास से मीनाक्षी, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र राहुल देव सिंह, उपनिदेशक कृषि दिनेश कुमार जागा, उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर शंकर लाल जाट, शिक्षा विभाग के प्रमोद दशोरा,श्रवण सिंह राव, रघु शर्मा, रणजीत सिंह भाटी, हर्षवर्धन सिंह, अरविंद भट्ट,भरत जागेटिया, भोलाराम प्रजापत, शैलेन्द्र झंवर, नवीन पटवारी, कमलेश पुरोहित, अविनाश शर्मा, जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






