चित्तौड़ ने किया मां के नाम ऐतिहासिक 1357 यूनिट रक्तदान
महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज, चित्तौड़गढ़ के सभागार में आयोजित “एक बूंद मां के नाम” रक्तदान शिविर ने इस वर्ष इतिहास रच दिया। शिविर में कुल 1357 यूनिट रक्तदान हुआ, जो जिले का अब तक का सर्वाधिक रक्तदान है।
चित्तौड़गढ़ । महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज, चित्तौड़गढ़ के सभागार में आयोजित “एक बूंद मां के नाम” रक्तदान शिविर ने इस वर्ष इतिहास रच दिया। शिविर में कुल 1357 यूनिट रक्तदान हुआ, जो जिले का अब तक का सर्वाधिक रक्तदान है। यह शिविर सुबह 8:30 बजे प्रारंभ होकर देर शाम तक अनवरत चला।
शिविर का शुभारंभ जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, भाजपा जिला अध्यक्ष रतनलाल गाडरी, जिला प्रमुख गब्बर सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाडावत, कांग्रेस पर्यवेक्षक पुष्पेंद्र भारद्वाज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला, आरडीए सुरेश खटीक, यूआईटी सचिव कैलाश गुर्जर, उपखंड अधिकारी श्रीमती बिनु देवल सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सानिध्य में हुआ।
आयोजक देवेंद्र कुमार त्यागी एवं गौरव त्यागी ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने सावित्री देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया।
रक्तदानमें चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा एवं उदयपुर की टीमों ने पूरे दिन रक्त संग्रहण किया। सर्वाधिक यूनिट चित्तौड़गढ़ मुख्यालय स्थित ब्लड बैंक ने संग्रहित की। पिछले वर्ष के 631 यूनिट की तुलना में इस बार लगभग दोगुना रक्तदान हुआ।
शिविर में परिजनों सहित रक्तदान करने वालों का उत्साह देखने लायक था। पिता-पुत्र, पति-पत्नी, भाई-बहन, मामा-भांजा आदि ने मिलकर रक्तदान किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि –“परिजनों की स्मृति में ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। त्यागी परिवार की यह पहल निस्संदेह सराहनीय है। पांच वर्षों से निरंतर इस अभियान को चलाना सच्ची श्रद्धांजलि है।”
रक्तदान में अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि भी पीछे नहीं रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला, उपखंड अधिकारी श्रीमती बिनु देवल, भाजपा जिला महामंत्री रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह, संयुक्त निदेशक समाज कल्याण ओमप्रकाश तोषनीवाल, पार्षद अविनाश शर्मा, देवराज साहू, दीपक साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने रक्तदान किया।
विशेष रूप से डॉ. वसीम खान ने अपनी 67वीं बार एवं देवीलाल राठौर ने 53वीं बार रक्तदान किया।
पति-पत्नी जोड़ों में गौरव–सोनू त्यागी, हरीश–गरिमा त्यागी, नागराज सिंह–रजनी राजपूत, शिव चावला–खुशी गुप्ता, कमलेश–नीमा आमेरिया सहित अनेक दंपतियों ने रक्तदान किया।
सिकलीगर परिवार के सात भाइयों दिलीप, पुरुषोत्तम, कैलाश, आशीष, गिरिराज, विक्रम और अन्य परिजनों ने एक साथ रक्तदान कर अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
उदयपुर, जयपुर, प्रतापगढ़ सहित विभिन्न जिलों से भी अधिकारी एवं नागरिकों ने आकर रक्तदान किया। शिविर में कई दिव्यांग भाइयों ने भी भाग लेकर मानवता का संदेश दिया।
शिविर के सफल आयोजन में नवीन इटोदिया, जगदीश मेनारिया, रामनरेश गाडरी, आकाश भाटी, पवन शर्मा, प्रशांत शर्मा, अविनाश शर्मा, पवन गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में सहयोगियों का योगदान रहा।
कार्यक्रम में पूर्व सभापति सुरेश झंवर, सुशील शर्मा, रमेशनाथ योगी, भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल सोनी, मंडल अध्यक्ष गोपाल चौबे, सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?