कुम्भा नगर में साध्वी श्री विद्यावती जी म.सा. के प्रवचन में बताया — “सुखमय जीवन का मंत्र है, कोई चाह नहीं”
प्रतापनगर कुम्भा नगर जैन समाज समिति के सचिव अजीत ढीलीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि युग निर्माता, परमागम रहस्यज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. एवं बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म.सा. की आज्ञानुवृति शिष्या शासन दीपिका साध्वी श्री विद्यावती जी म.सा. आदि ठाणा 4 वर्धमान भवन, कुम्भा नगर (प्रतापनगर) में विराजमान हैं।
चित्तौड़गढ़ । प्रतापनगर कुम्भा नगर जैन समाज समिति के सचिव अजीत ढीलीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि युग निर्माता, परमागम रहस्यज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. एवं बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म.सा. की आज्ञानुवृति शिष्या शासन दीपिका साध्वी श्री विद्यावती जी म.सा. आदि ठाणा 4 वर्धमान भवन, कुम्भा नगर (प्रतापनगर) में विराजमान हैं।
आज धर्मसभा में साध्वी श्री विद्यावती जी म.सा. ने अपने प्रवचन में उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “सुखमय जीवन जीने का एकमात्र मंत्र है — कोई चाह नहीं के साथ जीवन जीना।” उन्होंने नवकार मंत्र की महिमा का भी विस्तृत वर्णन किया।
कार्यक्रम का संचालन सोहन पोखरना द्वारा किया गया। प्रवचन में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहे।
आगामी शनिवार को भी प्रवचन वर्धमान भवन, कुम्भा नगर में ही आयोजित होगा।
What's Your Reaction?