भाजपा नेता एवं कुरियर व्यवसायी पर फायरिंग, मचा हड़कंप
कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर सिटी पेट्रोल पंप के पास फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे हेलमेटधारी दो अज्ञात बदमाश स्कूटी सवार व्यक्ति पर बंदूक लहराते हुए पहुंचे और तीन राउंड फायर कर दिए।
चित्तौड़गढ़ । शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई। दो अज्ञात हमलावरों ने भाजपा नेता एवं कुरियर व्यवसायी रमेश ईनाणी पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में रमेश ईनाणी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पीठ में एक गोली लगी है। घायल को तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव सहित चिकित्सकों की टीम द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, पूर्व यूआईटी चेयरमैन सुरेश झंवर, रघु शर्मा, श्रावणसिंह राव, गौरव त्यागी, ओम शर्मा, राजन माली सहित कई भाजपा नेता जिला चिकित्सालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया एवं पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी ने बताया कि कोरियर व्यवसायी पर हमला हुआ है, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है।
What's Your Reaction?