अग्रसेन जी महाराज पर विवादित टिप्पणी करने के विरोध में दिया ज्ञापन अमित बघेल के गिरफ्तारी की मांग
अग्रवाल समाज के आराध्य देव महाराज अग्रसेन महाराज को लेकर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ क्षेत्र में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी किये जाने के विरोध में चित्तौड़गढ़ अग्रवाल सम्मेलन समाज द्वारा मंगलवार 11 नवम्बर को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए पीएम के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अमित बघेल को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दिये जाने की मांग की गई।
चित्तौड़गढ़ । अग्रवाल समाज के आराध्य देव महाराज अग्रसेन महाराज को लेकर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ क्षेत्र में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी किये जाने के विरोध में चित्तौड़गढ़ अग्रवाल सम्मेलन समाज द्वारा मंगलवार 11 नवम्बर को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए पीएम के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अमित बघेल को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दिये जाने की मांग की गई।
जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल एवं युवा जिलाध्यक्ष राजू अग्रवाल शम्भूपुरा ने बताया कि अमित बघेल द्वारा अग्रवाल समाज के आराध्य को लेकर गंदी टिप्पणियाँ की गई। कौन है अग्रसेन महाराज? चोर है या झूठा है? सहित अपने व्यक्तव्यों में कई अमर्यादित टिप्पणीयाँ की जो अग्रवाल समाज का घोर अपमान है। ऐसे अपराधी प्रवृत्ति के बयानबाजी करने वाले अमित बघेल को कठोर से कठोर दण्ड दिये जाने की मांग की गई। अन्यथा समाज द्वारा देशव्यापी आन्दोलन किया जाएगा।
इस दौरान रमेश टसा, सुशील अग्रवाल, राकेश गुप्ता, संजय बंसल, मनोज अग्रवाल, विवेक शाह, अवनीश गर्ग, लोकेश अग्रवाल, रजनीश बंसल, राधेश्याम मोर, बसंत अग्रवाल, बद्रेश अग्रवाल, करूणेश बंसल, दिनेश अग्रवाल बिजयपुर, पीयूष अग्रवाल, जेपी सिंघल, देवेश बंसल, अशोक गोयल, उमेश अग्रवाल, महेश गोयल, दिनेश नूतन, योगेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विकास अग्रवाल सहित कई समाजजन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?