भगवान आदिनाथ मंदिर पर लाभार्थी मोदी परिवार ने चढ़ाई नई ध्वजा
भगवान आदिनाथ जैन मंदिर गंगरार में शनिवार को अभिजीत मुहूर्त में लाभार्थी मोदी परिवार द्वारा नई ध्वजा चढ़ाने का धार्मिक अनुष्ठान बड़े ही श्रद्धा, उल्लास और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ।
गंगरार, चित्तौड़गढ़। भगवान आदिनाथ जैन मंदिर गंगरार में शनिवार को अभिजीत मुहूर्त में लाभार्थी मोदी परिवार द्वारा नई ध्वजा चढ़ाने का धार्मिक अनुष्ठान बड़े ही श्रद्धा, उल्लास और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ।
जैन समाज एवं महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष कोमल सिंह मोदी, रमेश चंद्र मोदी, गिरीश कुमार मोदी एवं कपिल मोदी ने भगवान आदिनाथ मंदिर के शिखर पर विधिवत् ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण रहा।
जैन समाज मंत्री सागर मल सुराणा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः बैण्ड-बाजों की स्वर लहरियों के साथ निकली भव्य शोभायात्रा से हुआ। कपिल मोदी द्वारा नई ध्वजा एवं बबिता मोदी द्वारा परमात्मा शान्तिनाथ को पात्र में धारण कर नगर के प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर भीलवाड़ा के अनिल जैन ने जैन परंपरा अनुसार विधि-विधानपूर्वक स्नात्र महोत्सव, सत्तरभेदी पूजा एवं जन्माभिषेक का आयोजन कराया। इसके पश्चात लाभार्थी कोमल सिंह मोदी, रमेश चंद्र, पारसमल, गिरीश कुमार, अंकित, देव व चेतन मोदी परिवार द्वारा भगवान आदिनाथ मंदिर के शिखर पर गाजे-बाजे के साथ ध्वजारोहण किया गया।
धार्मिक उत्सव के दौरान सुजान सुराणा ने भगवान आदिनाथ की महिमा का गुणगान करते हुए भक्ति गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में लाभार्थी परिवार द्वारा परमात्मा की आरती एवं शांति कलश विधान संपन्न कराया गया।
जैन युवक संघ मंत्री विवेक लोढ़ा एवं कोषाध्यक्ष सुनिल आंचलिया ने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे, जिनमें —
महावीर इंटरनेशनल के संरक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय, महासभा उप प्रधानमंत्री मधुसूदन शर्मा पंचारिया, स्वतंत्रता सेनानी अशोक पोरवाल, जैन समाज अध्यक्ष अशोक जैन, मंत्री अशोक कोचिटा, व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा, ग्राम पंचायत प्रशासक कन्हैयालाल जीनगर, प्रदेश पर्यावरण प्रकोष्ठ महामंत्री राजेन्द्र कुमार खोईवाल, सारणेश्वर महादेव समिति अध्यक्ष सुरेश शर्मा, पंचायत समिति सदस्य शांति लाल माली, पूर्व जैन समाज अध्यक्ष हुकमीचंद लोढ़ा, मनोहर सिंह नाहर, मंयंक बाबेल, मिश्री लाल कोठारी, विनोद रूंगरेचा, बालकृष्ण शर्मा सहित अनेक समाजसेवी, जैन समाजजन एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?