मादक पदार्थों की तस्करी में जब्त वाहनों का नीलामी द्वारा निस्तारण
जिले के विभिन्न पुलिस थानों में मादक पदार्थों की तस्करी में जब्त किए गए वाहनों का भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों की पालना में सोमवार को चित्तौड़गढ़ स्थित पुलिस लाईन में जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति द्वारा नीलामी कर निस्तारण किया गया।
चित्तौड़गढ़। जिले के विभिन्न पुलिस थानों में मादक पदार्थों की तस्करी में जब्त किए गए वाहनों का भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों की पालना में सोमवार को चित्तौड़गढ़ स्थित पुलिस लाईन में जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति द्वारा नीलामी कर निस्तारण किया गया।
मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों से जब्त किए गए कुल 19 वाहनों को खुली बोली के माध्यम से नीलाम किया गया, जिनमें 2 दोपहिया एवं 17 चौपहिया वाहन शामिल रहे। इस प्रक्रिया में सरकार को 12 लाख रुपये से अधिक की राजस्व आय प्राप्त हुई।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिला अफीम का बृहद उत्पादन क्षेत्र होने व राज्य की सीमा से लगा होने के कारण मादक पदार्थों की तस्करी के लिए यह रूट प्रयुक्त होता है। इसी वजह से जिले के कई थानों में तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त किए गए हैं, जिनसे थानों के मालखाने भरे पड़े हैं। वाहनों की व्यवस्था के अभाव में नियमानुसार इनका निस्तारण किया जा रहा है।
भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन व पुलिस मुख्यालय राजस्थान के निर्देशों के अनुसार एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में जब्त ऐसे वाहन, जिनका न्यायालय से निर्णय हो चुका है या जिनका भौतिक सत्यापन किया गया है, उन्हें नीलामी प्रक्रिया में सम्मिलित किया गया। पुलिस थानों से प्रस्ताव प्राप्त कर एएसआई मनोज कुमार, कनिष्ठ लेखाधिकारी शैलेश बोरीवाल एवं लेखा शाखा के स्टाफ द्वारा इन वाहनों की नीलामी की गई।
नीलामी प्रक्रिया के लिए पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी की अध्यक्षता में पाँच सदस्यीय समिति गठित की गई, जिसमें एएसपी सरिता सिंह, अपराध सहायक जोधाराम गुर्जर, सहायक लेखाधिकारी प्रवीण कुमार, कनिष्ठ लेखाधिकारी एवं परिवहन निरीक्षक के प्रतिनिधि शामिल थे। समिति की देखरेख में हुई खुली बोली में जिला चित्तौड़गढ़ सहित उदयपुर, भीलवाड़ा व जोधपुर के बोलीदाता शामिल हुए।
खुली बोली प्रक्रिया में सभी 19 वाहनों को उच्चतम बोली के आधार पर विक्रय किया गया तथा बोलीदाताओं को अग्रिम कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी में जब्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
What's Your Reaction?