महिला बनकर वीडियो कॉल कर वायरल करने की धमकी दे साइबर ठगी करने वाला गिरफ्तार
लोगो को वाट्सएप्प पर महिला बनकर विडियो कॉल करके विडियों कॉल को सोशल मिडिया पर वायरल करने की धमकी देकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य को साइबर थाना पुलिस नें अलवर से गिरफतार किया है।
चित्तौड़गढ़। लोगो को वाट्सएप्प पर महिला बनकर विडियो कॉल करके विडियों कॉल को सोशल मिडिया पर वायरल करने की धमकी देकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य को साइबर थाना पुलिस नें अलवर से गिरफतार किया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि चित्तौडगढ़ निवासी पीड़ित ने साइबर थाने पर दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि 06 नवम्बर की रात को 11.35 बजे उसके पास एक वाटसअप विडियों कॉल आया। जिसमें एक महिला उससे बात करने लगी जिससें कुछ समय पश्चात पुनः फोन कर उसे धमकाकर ब्लेकमेल करने लगी कि वह उनकी बाते एवं विडियों सोशल मिडिया पर अपलोड कर देगी। पीड़ित ने तुरंत उसके द्वारा किये गये कॉल व मेसेज डिलिट कर दिये तथा ब्लॉक भी कर दिये। फिर उसके बाद प्रार्थी को वापस किसी अन्य नम्बरों से जरिये वाटसअप कॉल किया जिस पर पुलिस की डीपी लगी हुई थी। उसके बाद उन्होने युट्युब पर अपलोड नही करने की एवज में प्रार्थी से रूपये ट्रांसफर करवा कर साइबर ठगी कर ली। प्रार्थी को स्वंय के साथ साइबर ठगी का अन्देशा होने पर ऑनलाईन 1930 पर व साइबर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये साइबर से सम्बधित अपराधों की रोकथाम करने के निर्देश देते हुए इस प्रकरण को गंम्भीरता से लेकर निर्देश दिये। एएसपी सरिता सिंह, मुकेश सांखला, डीएसपी गिरिराज गर्ग के सुपरविजन में साइबर थाने के हैड कानि. देउ, कानि. रामनिवास, अजीत गढवाल, संदीप व मुकेश द्वारा प्रकरण में खाताधारक 26 वर्षीय महेन्द्र कुमार बैरवा पुत्र रामकिशौर बैरवा निवासी न्यु कॉलोनी कैमाला दैसुला पुलिस थाना वैशालीनगर अलवर को अलवर से डिटेन कर थाने पर लाया गया जिससे विस्तृत पुछताछ कर आरोपी महेन्द्र कुमार बैरवा को गिरफतार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर अन्य संलिप्त गिरोह वारदातों के बारे में पता लगाया जायेगा।
तरीका वारदात-
लोगो को महिला बनकर वाटसअप विडियों कॉल करके उनकी विडियों रिकोर्ड कर विडियों को सोशल मिडिया पर अपलोड करने की धमकी देते है व उक्त विडियों को डिलिट करवाने के नाम पर लोगो से रूपये ऐंठ कर साइबर ठगी करते है।
What's Your Reaction?