महिलाओं को नहीं उठानी पड़ रही परेशानी, BLO कर रहे हैं पीहर की सूची में मदद
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR-2026) के तहत मतदाता सूची अद्यतन कार्य में चित्तौड़गढ़ जिला मात्र 5 दिन में 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं को गणना पत्र वितरण कर राज्य में दूसरे स्थान पर है वहीं 73 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूरी हो चुकी है जिन्हें किसी प्रकार का दस्तावेज दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी। महिलाओं को अब अपने पीहर की मतदाता सूची में माता-पिता के नाम खोजने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है। जिला निर्वाचन विभाग ने इसके लिए विशेष तकनीकी और बीएलओ और अन्य स्वयंसेवकों के माध्यम से मानवीय सहयोग सुनिश्चित किया है।
2002 की मतदाता सूचियां सभी बीएलओ को उपलब्ध
प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी (BLO) को वर्ष 2002 की मतदाता सूचियां उपलब्ध करवाई गई हैं, जिससे पुराने अभिलेखों के आधार पर मतदाताओं की पहचान करना अब बेहद आसान हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को अपने नाम की पुष्टि करने में इससे बड़ी मदद मिल रही है।
BLO के पास अन्य राज्यों की 2002 की मतदाता सूचियां भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इससे विवाहोपरांत अन्य राज्यों में आई महिलाओं को केवल अपने गांव या मोहल्ले की जानकारी देनी होती है। उसी आधार पर BLO उनके माता-पिता के नाम खोजकर मैपिंग कर रहे हैं। प्रत्येक बीएलओ के साथ एक दक्ष BLO सहायक लगाया गया है, जो 2002 की मतदाता सूची से मतदाताओं को जानकारी प्रदान करने में सहयोग कर रहा है। इससे कार्य में पारदर्शिता और गति दोनों आई हैं।
मतदाताओं को फोटो संबंधी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। अधिकांश परिवारों के पास पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो पहले से उपलब्ध हैं, क्योंकि जनकल्याणकारी योजनाओं में भागीदारी के दौरान यह घरों में सुरक्षित हैं। जहां आवश्यकता है, वहां BLO आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से पहले ही मतदाताओं को सूचित कर चुके हैं, जिससे वे स्वयं फोटो की व्यवस्था कर रहे हैं।
पात्र मतदाता का नाम कटने की कोई संभावना नहीं
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि बड़ी संख्या में नाम कटने की आशंका पूरी तरह निराधार है। यदि किसी मतदाता या उसके माता-पिता का नाम 2002 की सूची में नहीं मिलता है तो भी प्रत्येक मतदाता का गणना प्रपत्र भरा जाएगा। इन मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए साक्ष्य प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में किसी पात्र मतदाता को वंचित नहीं किया जाएगा। अब तक जिले में लगभग 73 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण हो चुकी है, यानी वे स्वयं या उनके माता-पिता/दादा-दादी 2002 की मतदाता सूची में दर्ज पाए गए हैं। यह उपलब्धि मात्र पाँच दिनों में हासिल हुई है, जबकि SIR अभियान 4 दिसंबर तक जारी रहेगा। जिला प्रशासन पात्र मतदाताओं की शत-प्रतिशत मैपिंग के लिए प्रतिबद्ध है।
महिलाओं ने जताया संतोष
“मुझे 2002 की वोटर लिस्ट में मेरे पिता जी का नाम खोजने में कोई दिक्कत नहीं हुई। BLO ने मध्यप्रदेश के नीमच स्थित जावद के पीहर का मोहल्ला पूछकर तुरंत ऑनलाइन मेरे माता-पिता का नाम ढूंढ लिया और मेरी मैपिंग कर दी।”
डालर सोनी
भाग संख्या -153
चित्तौड़गढ़ विधानसभा
What's Your Reaction?