निर्वाचन कार्य लापरवाही पर बीएलओ निलंबित
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2026 के अंतर्गत मतदाता सूची अद्यतन कार्य में लगे बीएलओ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ओरडी, ब्लॉक चित्तौड़गढ़ के अध्यापक पहलवान नायक को निर्वाचन कार्य के प्रति लापरवाही के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निलंबित किया गया है। नायक के पास राउमावि सैंथी के पश्चिम भाग बूथ संख्या 160 के BLO का चार्ज था।
चितौड़गढ़। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2026 के अंतर्गत मतदाता सूची अद्यतन कार्य में लगे बीएलओ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ओरडी, ब्लॉक चित्तौड़गढ़ के अध्यापक पहलवान नायक को निर्वाचन कार्य के प्रति लापरवाही के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निलंबित किया गया है। नायक के पास राउमावि सैंथी के पश्चिम भाग बूथ संख्या 160 के BLO का चार्ज था।
उपखंड अधिकारी, चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में बताया गया कि नायक द्वारा निर्वाचन कार्यों में अनियमितता, शून्य मतदाता मैपिंग, गणना पत्र का शून्य वितरण एवं अनुचित व्यवहार की शिकायत प्राप्त हुई थी। नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगे जाने के उपरांत भी संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पहलवान नायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, रावतभाटा के कार्यालय में नियत किया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष गहन पुननिरीक्षण कार्यक्रम की समयबद्धता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सर्वोपरि है। निर्वाचन कार्य से संबंधित किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा की गई लापरवाही, अनैतिक आचरण पर कठोर प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?