गो सेवा कर दिव्यांग बालकों व सेवा बस्ती में मनाया नाहटा का जन्मदिन
चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति के सदस्यों द्वारा संस्थापक अध्यक्ष, हिन्दू नेता, समाजसेवी मुकेश नाहटा का जन्मदिन गुरूवार को सेवा कार्यों के साथ मनाया गया।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति के सदस्यों द्वारा संस्थापक अध्यक्ष, हिन्दू नेता, समाजसेवी मुकेश नाहटा का जन्मदिन गुरूवार को सेवा कार्यों के साथ मनाया गया।
अमन गौड़ ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जन्मदिन पर सर्वप्रथम कालिका माता के दर्शन करने के पश्चात् गांधीनगर स्थित गौशाला में गौ सेवा की गई। गार्यों को गुड़ व हरा चारा खिलाया गया। इसके पश्चात् गांधीनगर स्थित विद्या निकेतन स्कूल में पारिजात व सिंदुर का पौधा लगा कर वृक्षारोपण किया। इस दौरान प्रधानाचार्य सावरमल प्रजापत व दीपक कसाना भी मौजूद रहे। आरएसएस के सेवा विभाग प्रमुख गोपाल शर्मा के नेतृत्व में गांधीनगर स्थित सेवा बस्ती में स्वेटर वितरित किये व बच्चों में खुशियाँ बांटी। इसी दौरान रामदेवजी का चंदेरिया स्थित सांवरिया दिव्यांग स्कूल में बच्चों को भोजन कराया व मिठाईयाँ बांटी।
इस दौरान कुलदीप पारीक, विपुल सिंह राणावत, अमन गौड़, संतोष शर्मा, राजवीर कसेरा, करण पांड्या, शुभम गोखरू, पंकज लोठ, राहुल दीक्षित, करण सखवाया, अर्जुन जोशी, युगल सोनी, शुभम सेन, अंकुश पटवा, रोहित धोबी, ललित मोदी, अजय सोनी, यश गौड़, मोहित वैष्णव, अजय लोठ, मुकेश खटीक, केशव कालानी, शिव काबरा, गोविन्द ईनाणी, दीपक राजोरा, राहुल सोनी, तेजु लौहार, बाबू डांगी, नारायण बल्दवा, शुभम सेन, अजय सोनी, शैलेन्द्र चौबे, कैलाश छीपा, राहुल लोठ, शुभम पारीक, मोहित वैष्णव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?