ध्वजारोहण के साथ आरम्भ हुई दृष्टिबाधित विद्यार्थियों की राज्य स्तरीय “कबड्डी” प्रतियोगिता
चित्तौड़गढ़ में पहली बार दृष्टिबाधित विद्यार्थियों की राज्य स्तरीय “कबड्डी” प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को ध्वजारोहण के साथ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन दृष्टिहीन क्रीड़ा परिषद् अजमेर के संयुक्त सचिव एवं आयोजन सचिव लक्ष्मी लाल स्वर्णकार के निर्देशन में किया गया।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में पहली बार दृष्टिबाधित विद्यार्थियों की राज्य स्तरीय “कबड्डी” प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को ध्वजारोहण के साथ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन दृष्टिहीन क्रीड़ा परिषद् अजमेर के संयुक्त सचिव एवं आयोजन सचिव लक्ष्मी लाल स्वर्णकार के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन से हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि हिमांशु समदानी (अध्यक्ष, सीवीआरटी 361) रहे, जबकि अध्यक्षता प्रमोद कुमार दशोरा (अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, चित्तौड़गढ़) ने की। विशिष्ट अतिथि दीपक पगारिया, शंशाक चीपड, ऋषभ सिसोदिया, ऋषि ईनाणी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश छीपा रहे।
अपने स्वागत उद्बोधन में एडीपीसी समग्र शिक्षा ने कहा कि “दिव्यांग विद्यार्थियों के शैक्षिक और सामाजिक समावेशन हेतु समान अवसर एवं भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक है।”
सीवीआरटी अध्यक्ष हिमांशु समदानी ने बताया कि “पिछले तीन वर्षों से चित्तौड़गढ़ में राज्य स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।”
लक्ष्मी लाल स्वर्णकार ने परिषद् की 45 वर्षों की प्रगति से उपस्थितजनों को अवगत कराया। कार्यक्रम में एडीपीसी समग्र शिक्षा द्वारा उद्घाटन की घोषणा कर ध्वजारोहण किया गया तथा प्रतिभागियों को टी-शर्ट वितरित की गईं।
निर्णायक मंडल में रेखा चौधरी, रतन गुर्जर, राजेन्द्र गालव, मनोहर कुमावत, दिलीप सिंह, हरीश, कैलाश एवं कमल सिंह चुंडावत शामिल रहे।
दिनांक 9 नवम्बर को तीन मैच खेले गए —
1️⃣ राजकीय आवासीय अंध विद्यालय आगणवा (जोधपुर) बनाम नेत्रहीन कल्याण संघ जयपुर – विजेता आगणवा
2️⃣ नेत्रहीन विकास संस्थान जोधपुर बनाम राजकीय प्रज्ञाचक्षु रा.उ.मा.वि. अंध विद्यालय उदयपुर – विजेता उदयपुर
3️⃣ राजकीय रा.उ.मा.वि. अंध विद्यालय आदर्श नगर अजमेर बनाम राजकीय आवासीय अंध विद्यालय आगणवा जोधपुर – विजेता आगणवा
10 नवम्बर को तीसरे स्थान हेतु मुकाबला नेत्रहीन विकास संस्थान जोधपुर व उदयपुर के बीच तथा फाइनल मैच आगणवा जोधपुर व आदर्श नगर अजमेर के बीच खेला जाएगा।
कार्यक्रम संचालन हेमेन्द्र कुमार सोनी (संदर्भ व्यक्ति एवं ब्लॉक समन्वयक) ने किया, जबकि आभार अम्बा लाल गुर्जर (संयुक्त सचिव, दृष्टिहीन क्रीड़ा परिषद्) ने व्यक्त किया।
आयोजन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी राजेन्द्र वर्मा (राजकीय आवासीय अंध विद्यालय आगणवा, जोधपुर) तथा बैंक मैनेजर एवं एथलेटिक्स खिलाड़ी अम्बा लाल गुर्जर का शॉल व उपरणा से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कैलाश चन्द्र धोबी, शबीया कौसर, रमेश चन्द्र सेन, विद्यालय की कबड्डी टीम के खिलाड़ी, गोवर्धन आचार्य, धर्मराज चौधरी, नन्दकिशोर, चिकित्सा कार्मिक, दल प्रभारी एवं टीम मैनेजर आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?