ऑनलाइन गणना पत्र : प्रशासन की पहल को मिल रहा उत्साहपूर्ण सहयोग
विशेष गहन पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के तहत मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में चित्तौड़गढ़ जिला राज्य के अग्रणी तीन जिलों में शामिल है। जिला प्रशासन की फील्ड स्तर पर सक्रियता और मतदाताओं की सहभागिता के चलते अब आमजन भी निर्वाचन आयोग की ऑनलाइन पहल को अपनाते हुए डिजिटल माध्यम से गणना पत्र भरने में आगे आ रहे हैं।
चितौड़गढ़ 9 नवंबर। विशेष गहन पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के तहत मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में चित्तौड़गढ़ जिला राज्य के अग्रणी तीन जिलों में शामिल है। जिला प्रशासन की फील्ड स्तर पर सक्रियता और मतदाताओं की सहभागिता के चलते अब आमजन भी निर्वाचन आयोग की ऑनलाइन पहल को अपनाते हुए डिजिटल माध्यम से गणना पत्र भरने में आगे आ रहे हैं।
शिक्षा विभाग में कार्यरत व्याख्याता डॉ. विकास कुमार अग्रवाल ऑनलाइन गणना पत्र भरने वाले जिले के पहले मतदाता बने है। चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांधीनगर की भाग संख्या 107 के निवासी डॉ. अग्रवाल ने स्वयं ऑनलाइन फॉर्म भरने के साथ ही अनेक मतदाताओं को भी इस प्रक्रिया से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है।
जिले में स्वीप (SVEEP) कार्यक्रमों और बीएलओ द्वारा किए जा रहे जनसंपर्क के परिणामस्वरूप अब मतदाता https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर स्वयं जाकर अपने गणना पत्र भरने में रुचि दिखा रहे हैं। प्रारंभिक चरण में ही 125 मतदाताओं ने ऑनलाइन गणना पत्र भर दिए हैं, जो आने वाले दिनों में और भी बढ़कर मतदाता जागरूकता और डिजिटल भागीदारी का नया अध्याय साबित होंगे। चितौड़गढ़ विधानसभा में 43, निंबाहेड़ा में 25,बेगूं में 20, कपासन में 19 एवं बड़ीसादड़ी विधानसभा में 18 मतदाताओं ने ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरे है।
जागरूकता और सहभागिता का संगम
जिला प्रशासन द्वारा निरंतर चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों के कारण मतदाताओं ने BLO के माध्यम से गणना पत्र भरने के साथ ही डिजिटल सुविधा से भी ऑनलाइन कार्य में रुचि दिखाई है । मतदाता स्वयं के स्तर से 2002 की मतदाता सूचियों की जानकारी भी आयोग की साइट से ऑनलाइन प्राप्त कर रहे हैं हालांकि ये सूचियां प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी के पास पूर्व से ही मौजूद भी है। प्रशासन का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक मतदाता ऑनलाइन माध्यम से अपनी जानकारी अद्यतन करें, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी, सरल और समयबचत वाली बन सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने भी मतदाताओं से अपील की है कि एसआईआर के ऑफलाइन कार्य में BLO का सहयोग देने के साथ ही अपने EPIC नंबर और आधार विवरण का मिलान करें तथा वेबसाइट के माध्यम से स्वयं अपना गणना पत्र भरकर इस डिजिटल अभियान का हिस्सा बनें।
ऑनलाइन गणना पत्र भरने की प्रक्रिया – सरल और पारदर्शी
1. सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके EPIC कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) और आधार कार्ड में नाम एक समान हो।
2. EPIC कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है। यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है:
तो https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर Form 8 भरकर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें।
3. वेबसाइट को मोबाइल नंबर से लॉग इन करेक Special Intensive Revision (SIR) – 2026 Fill Enumeration Form पर क्लिक करके आगे बढे। राज्य का चयन करें। अपना EPIC नंबर दर्ज करें। सिस्टम आपके कार्ड की जानकारी दिखाएगा।
4. मोबाइल नंबर दर्ज करें, OTP प्राप्त करें और उसे सबमिट करें।
5. यहाँ आपको यह बताना होता है कि 2002 की मतदाता सूची में आप या आपके परिवार के सदस्य (पिता, माता, दादा-दादी) का नाम था या नहीं। संबंधित व्यक्ति की जानकारी भरें – राज्य, विधानसभा, भाग संख्या, मतदाता क्रमांक और संबंध।
6. सिस्टम आपकी दर्ज जानकारी दिखाएगा। आवश्यक जानकारी भरकर आगे बढे।
7. अपनी नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो (अधिकतम 2 MB तक) अपलोड कर सबमिट करे।
What's Your Reaction?