पूर्व सभापति संदीप शर्मा की कांग्रेस में वापसी

पूर्व सभापति संदीप शर्मा की कांग्रेस में वापसी
यौन शोषण के मामले में पूर्व सभापति संदीप शर्मा को क्लिन चिट मिलने के बाद कांग्रेस का निर्णय
चित्तौड़गढ़. नगर परिषद चित्तौडग़ढ़ के पूर्व सभापति संदीप शर्मा कि आखिरकार कांग्रेस में वापसी हो ही गई संदीप शर्मा पर एक महिला की ओर से दर्ज कराया गया बहुचर्चित यौन शोषण का मामले में गत deno पुलिस की ओर से कोर्ट में मामले को झूठा बताते हुए एफ आर पेश करने के बाद इस मामले में संदीप शर्मा को क्लीन चिट मिल गई थी। क्लीन चिट मिलने के साथ ही आकाशगंगा न्यूज़ ने यह संभावना भी जाता दी थी की संदीप शर्मा की कांग्रेस में वापसी होगी आखिरकार 15 दिन भी नहीं बीते और संदीप शर्मा को वापस कांग्रेस पार्टी में ले लिया गया है गत 22 सितंबर को कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की ओर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को एक पत्र जारी किया गया जिसमें पूर्व सभापति संदीप शर्मा को उन्हें पार्टी में लेने की बात कही गई है संदीप शर्मा के साथ ही सीकर के बलराम यादव बांसवाड़ा के अरविंद डामोर और नागौर के तेजपाल मृदा की भी कांग्रेस में वापसी हो गई है संदीप शर्मा की वापसी से कांग्रेस से कई नेताओं में खुशी की लहर है और इस समाचार के साथ ही संदीप शर्मा अब पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आजना के खेमें में शामिल हो गए हैं संदीप शर्मा आज अपने समर्थकों के साथ करीब सो वाहनों में निंबाड़ा आंजना के पेज स्थित आवास पर पहुंचे जहां पर संदीप शर्मा को आने नेताओं ने बधाई दी है
कांग्रेस ने कर दिया था शर्मा को निष्कासित
कांग्रेस पार्टी की ओर से गत २६ मार्च को जिला कांग्रेस की रिपोर्ट पर पूर्व सभापति संदीप शर्मा को छह वर्ष के लिए पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया था जिसमें कहा गया था कि शर्मा के अनैतिक कृत्यों से पार्टी की छवि खराब हुई है। ऐसे में शर्मा को अब पुलिस की ओर से दुष्कर्म जैसे आरोप से क्लिनचिट मिलने के बाद एक बार भी कांग्रेस में सियासत गरमा सकती है।
What's Your Reaction?






