बालाजी प्रशिक्षण संस्थान में किया खिलाड़ियों का सम्मान
बालाजी कुश्ती एवं जुड़ो प्रशिक्षण संस्थान में जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र झंवर के मुख्य आतिथ्य में ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी एवं डीपीएड के लिये चयनित खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
चित्तौड़गढ़। बालाजी कुश्ती एवं जुड़ो प्रशिक्षण संस्थान में जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र झंवर के मुख्य आतिथ्य में ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी एवं डीपीएड के लिये चयनित खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
बालाजी व्यायामशाला के सचिव कमल गुर्जर ने बताया कि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बालाजी व्यायामशाला के पहलवानों ने भाग लिया जिसमें पुरुष वर्ग में रणवीर सिंह (55 किग्रा), रोहित रेगर (60 किग्रा), देवेन्द्र सिंह (63 किग्रा), राहुल गुर्जर (70 किग्रा), रामनिवास गुर्जर (79 किग्रा) तथा महिला वर्ग में अंजली अहीर (62 किग्रा) ने ऑल इण्डिया खेलने हेतु पात्रता हासिल की तथा साथ ही इसी व्यायामशाला के रामनिवास गुर्जर, राहुल गुर्जर, लक्ष्मी गुर्जर का डीपीएड तथा कौशल्या गुर्जर का स्पेशल एसटीसी हेतु चयन होने पर उपरना पहना कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ कुश्ती प्रशिक्षक शाशि जगपालसिंह राणावत व विजय गांछा का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर व्यायामशाला संरक्षक विष्णु शर्मा, अध्यक्ष कैलाश आगाल, दुर्ग व्यायामशाला उस्ताद मनोहर वैष्णव, बालाजी व्यायामशाला झंझोरिया तालाब उस्ताद घनश्याम लोठ, मां भारती संस्थान के विजय माली, आलोक सिंह राठौड़, योगेन्द्र पाल सिंह, बसंतीलाल पंचोली, विधि प्रकोष्ठ के ओमप्रकाश शर्मा, विश्वहिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष किशन पिछोलिया, मंत्री विश्वनाथ टांक, बजरंग दल जिला संयोजक मनीष साहु, अभिनन्दन काबरा, विहिप गोपाल छीपा, नारायण शर्मा, बजरंग दल के पंकज जागा, विनोद पटवा, राजकुमार गांछा, हनुमान शर्मा, योगेश शर्मा, मुकेश बाथरा, राजेन्द्र सिंह राणावत, दशरथ सनाढ्य, मनोहर लौहार, वीरू गुर्जर, सुशील गुर्जर, मन्नू गंगवाल, रोहित ढोली, हिमांशु भाण्ड, अभय सिंह चौहान, देवीसिंह, कनिष्ठ प्रताप सिंह, किशन पुरी गोस्वामी आदि उपस्थित थे। अंत में आभार कोषाध्यक्ष बसंतीलाल पंचोली ने जताया।
What's Your Reaction?