छोटीसादड़ी में स्वर्गीय हरीश आंजना की 16 वीं पुण्य स्मृति पर आज लगेगा विशाल रक्तदान शिविर
स्वर्गीय हरीश आंजना की 16 वीं पुण्य स्मृति के अवसर पर, हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी एवं हरीश आंजना फाउंडेशन विकास सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आज शनिवार, 22 नवम्बर को छोटीसादड़ी में एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।
छोटीसादड़ी। स्वर्गीय हरीश आंजना की 16 वीं पुण्य स्मृति के अवसर पर, हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी एवं हरीश आंजना फाउंडेशन विकास सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आज शनिवार, 22 नवम्बर को छोटीसादड़ी में एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर मानव सेवा और सामाजिक समर्पण की उस परंपरा का प्रतीक है, जिसका बीजारोपण स्वयं स्व. हरीश आंजना ने किया था।
सोसायटी के सचिव जगन्नाथ सोलंकी ने बताया कि शिविर को सफल बनाने हेतु सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि इस शिविर में कुल 6 चिकित्सीय टीमें विभिन्न जिलों एवं संस्थानों से पहुँच रही हैं, जो अपने अनुभवी नर्सिंग स्टाफ के साथ दिनभर रक्त संग्रहण का कार्य संभालेंगी। इन टीमों मे पेसिफिक उमरड़ा ब्लड बैंक, उदयपुर,जिला चिकित्सालय, चित्तौड़गढ़,आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर,जिला चिकित्सालय, प्रतापगढ़,
रेडक्रॉस सोसायटी ब्लड बैंक, नीमच,पेसिफिक ब्लड बैंक, भीलों का बेदला,जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएँ शामिल हैं, जो इस सेवा कार्य को और अधिक सार्थक बनाएँगी।
यह शिविर भंवरमाता मार्ग स्थित उदय निवास परिसर में प्रातः 9 बजे से सायंकाल तक सतत जारी रहेगा। बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा सहभागिता की अपेक्षा है।
सचिव सोलंकी ने आगे बताया कि रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य मेवाड़ एवं मालवा अंचल में रक्तदान के प्रति जन-जागृति को बल प्रदान करना तथा समाज को मानव सेवा के इस श्रेष्ठ कार्य से जोड़ना है। विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों के सहयोग से यह शिविर एक व्यापक जन-आंदोलन का रूप ले रहा है, जो स्वर्गीय हरीश आंजना के आदर्शों को जीवंत बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आयोजन समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर रक्तदान,महादान, जीवनदान की परिकल्पना को साकार करते हुए उक्त पुनीत कार्य के सहभागी बनें और किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान देने में योगदान दें।
What's Your Reaction?