जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 35 बीएलओ सम्मानित
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत फील्ड में रहकर समयपूर्व एसआईआर कार्य पूर्ण करने वाले जिले के 10 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ)सहित 90 प्रतिशत तक ऑनलाइन उपलब्धि हासिल करने वाले कुल 35 बीएलओ को शुक्रवार को सम्मानित किया गया।
चित्तौड़गढ़। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत फील्ड में रहकर समयपूर्व एसआईआर कार्य पूर्ण करने वाले जिले के 10 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ)सहित 90 प्रतिशत तक ऑनलाइन उपलब्धि हासिल करने वाले कुल 35 बीएलओ को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने इन बीएलओ को सम्मानित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय दायित्व से जुड़े इस कार्यक्रम को बेहतर रणनीति और प्रतिबद्धता के साथ पूरा कर इन कार्मिकों ने उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।
जिला कलक्टर ने सभी ईआरओ को निर्देश दिए कि इन दक्ष एवं अनुभवी बीएलओ की सेवाओं का उपयोग आगे भी फील्ड में फैसिलिटेटर के रूप में किया जाए ताकि समयबद्ध तरीके से एसआईआर के कार्य को पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जा सके।
सम्मानित बीएलओ ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कार्य शुरू करने से पूर्व रणनीति बनाना और 90 से 95 प्रतिशत मतदाता मैपिंग पूरी करना गणना पत्रों को ऑनलाइन अपलोड करने में काफी सहायक रहा। इससे कार्य सहज, तनावमुक्त और समयबद्ध रूप से पूरा हो पाया।
इन बीएलओं का हुआ सम्मान:
चित्तौड़गढ़ विधानसभा से गोपाल लाल शर्मा (भाग संख्या 19), राजमल (24), सुनीता सोनी (171), सत्यनारायण मीणा (205), प्रवीण वर्मा (206), हरिओम सिंह शक्तावत (216), सूरजमल धाकड़ (218), गोपाल सोलंकी (249), सुनील कुमार शर्मा (250), कमलेश आचार्य (268), कपासन विधानसभा: शांति दास (256), रामेश्वर लाल जटिया (272), रतन लाल गाड़री (273), निंबाहेड़ा विधानसभा से मन्नालाल सुथार (7), जशवंत कुमार पाटीदार (11), भगवान लाल गाडरी (16), खेमराज कुम्हार (18), विजय कुमार टेलर (23), ओमप्रकाश बेनीवाल (38), मुकेश सिंह गुर्जर (57), दुष्यंत शर्मा (117), अर्जुन धाकड़ (122), सुदेश कुमार यादव (132), सीताराम धाकड़ (138), देवीलाल जटिया (157), विनोद आंजना (185), हरीश कुमार शर्मा (187), वरदीचंद नाई (199), रामलाल रैगर (210), राकेश शर्मा (272), बड़ीसादड़ी विधानसभा से राजेश कुमार चौधरी (111), रूपराज तिवाड़ी (293) एवं बेगूं विधानसभा से गोविंद लाल नागर (160), अशोक राज भानावत (252), प्रहलाद धाकड़ (भाग संख्या 253) का सम्मान किया गया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा: प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश
डीओआईटी के जनसुनवाई कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। बैठक में पांचों विधानसभा क्षेत्रों के ईआरओ, एईआरओ एवं संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता और पूर्णता लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बुनियाद है, इसलिए प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी और तत्परता बनाए रखें।
उन्होंने मतदाता मैपिंग से कम गणना पत्रों के ऑनलाइन होने को गंभीरता से लेते हुए सभी ईआरओ को प्रभावी रणनीति बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी बीएलओ के द्वारा नव मतदाताओं को फार्म 6 और संशोधन फार्म 8 के वितरण, पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अनुपस्थित, शिफ्ट और मृत मतदाताओं के प्रपत्रों की समीक्षा में विशेष सावधानी रखने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी ईआरओ से बूथ वार प्रगति की भी समीक्षा की।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम (प्रशासन) प्रभा गौतम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, प्रशिक्षु आईएएस रविंद्र मेघवाल, एडीएम (भू-अभिलेख) रामचंद्र खटीक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, उपखंड अधिकारी बीनू देवल सहित सभी ईआरओ-एईआरओ मौजूद रहे।
What's Your Reaction?