लखारा समाज का निकुंभ में अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न
श्री लखारा समाज मेवाड़ चौखला रानीखेड़ा विकास सेवा संस्थान (रजि.) के सानिध्य में ग्राम निकुंभ स्थित चारभुजा मंदिर परिसर में भव्य छप्पन भोग अन्नकूट महोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
चित्तौड़गढ़। श्री लखारा समाज मेवाड़ चौखला रानीखेड़ा विकास सेवा संस्थान (रजि.) के सानिध्य में ग्राम निकुंभ स्थित चारभुजा मंदिर परिसर में भव्य छप्पन भोग अन्नकूट महोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
मीडिया प्रभारी सत्यनारायण लखारा ने बताया कि यह आयोजन मांगीलाल, कैलाशचंद्र, केसरीमल, हरनारायण, परशुराम हाटड़िया परिवार, सावा के सहयोग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मेवाड़-मालवा सहित आसपास के क्षेत्रों से समाजबंधुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मांगीलाल सावा, विशिष्ट अतिथि अशोक, राधेश्याम, दिनेश, जिलाध्यक्ष मुकेश (नीमच), सुरेश, रतनलाल, गोपाल, अमृत, दिनेश (नीमच) एवं घनश्याम (जयपुर) रहे। अध्यक्षता चांदमल लखारा ने की।
अवसर पर चतर्भुज, मोतीलाल, तुलसीराम (बड़ीसादड़ी), भंवरलाल, बंशीलाल, प्रभुलाल (चिकारड़ा), देवीलाल, सत्यनारायण, पत्रकार बालूराम सहनवा, रतनलाल (भिंडर), शोभालाल (बोहेड़ा), कैलाश (कुराबड़), कालूराम (जगत), कन्हैयालाल (उदयपुर), मदनलाल (भादसोड़ा) सहित कई वरिष्ठ समाजबंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में रानीखेड़ा टीम से चांदमल, जानकीलाल, संजय, दिलीप, उदयलाल बावलासवाला, कैलाशचंद्र शिवशंकर, प्रवीण, ललित चिकारड़ा, भगवतीलाल, सोहनलाल (आवरीमाता), धनराज (बानसेन), प्रकाश (सांवलियाजी), महेंद्र (भिंडर), राजकुमार, रमेशचंद्र (बड़ीसादड़ी), अनिल (कन्नौज), धर्मेंद्र (सतखंडा) आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान आगामी वर्ष के अन्नकूट महोत्सव हेतु कालूलाल भाटी (जगत परिवार) ने सहयोग की घोषणा की।
What's Your Reaction?