सांसद अग्रवाल ने परिवार सहित भरा SIR फार्म, मतदाता जागरूकता का दिया संदेश
भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने विशेष गहन परीक्षण के तहत आम नागरिक की तरह SIR फार्म भरकर BLO को सौंपते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
भीलवाड़ा। सांसद दामोदर अग्रवाल ने विशेष गहन परीक्षण के तहत आम नागरिक की तरह SIR फार्म भरकर BLO को सौंपते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि अग्रवाल ने अपने परिवार सहित SIR फार्म भरकर जनता से अपील की कि वे भी अपना मत सुरक्षित बनाए रखने के लिए परिगणना प्रपत्र अवश्य भरें और निर्वाचन आयोग के मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान में सहयोग दें। सांसद ने कहा कि SIR परिगणना से दोहरी मतदाता सूची में नामो जैसी विसंगतियां समाप्त होंगी और नाम केवल एक ही मतदाता सूची में दर्ज रहेंगे। जिससे दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा।
सांसद अग्रवाल ने कांग्रेस के “वोट चोर गद्दी छोड़” नारे को खारिज करते हुए कहा कि SIR प्रक्रिया ऐसे नारों को आईना दिखाती है। देश की बाहरी ताकते जो चुनाव को प्रभावित करती है उनपर भी लगाम लगेगी।
अग्रवाल ने निष्पक्ष और पारदर्शी परिगणना व्यवस्था के लिए चुनाव आयोग का धन्यवाद भी व्यक्त किया। अग्रवाल ने लोकसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों व मतदाताओं से अपील की SIR फार्म अवश्य भरकर निर्वाचन आयोग के अभियान में सहयोग करे।
What's Your Reaction?