श्रेष्ठ बीएलओ चयन की शुरुआत, निंबाहेड़ा के दुष्यंत शर्मा पहले दिन रहे अव्वल
विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम के तहत जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन की पहल पर सभी विधानसभाओं में से श्रेष्ठ बीएलओ चयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। यह चयन प्रतिदिन, साप्ताहिक एवं संपूर्ण अवधि के आधार पर किया जाएगा।
चित्तौड़गढ़। विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम के तहत जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन की पहल पर सभी विधानसभाओं में से श्रेष्ठ बीएलओ चयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। यह चयन प्रतिदिन, साप्ताहिक एवं संपूर्ण अवधि के आधार पर किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम की सफलता में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और जिले के बीएलओ फील्ड में सक्रिय रहकर समयबद्ध कार्य कर रहे हैं।
सोमवार को जारी प्रगति रिपोर्ट के आधार पर निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 117 के बीएलओ एवं वरिष्ठ अध्यापक दुष्यंत शर्मा को दैनिक श्रेष्ठ बीएलओ के रूप में चयनित किया गया है। दुष्यंत शर्मा का चयन समय पर फील्डवर्क, प्रत्येक मतदाता से विनम्र व्यवहार, गणना पत्रों का शत-प्रतिशत वितरण, अधिकतम मतदाताओं को ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु प्रोत्साहन तथा सटीक और पारदर्शी डेटा एंट्री जैसे मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण किया गया। जिले की सभी पांचों विधानसभाओं में निंबाहेड़ा विधानसभा एसआईआर अभियान में अब तक सबसे आगे है तथा 38 प्रतिशत यानी एक लाख से अधिक गणना पत्र ऑनलाइन कर प्रथम स्थान पर बनी हुई है। जिले के 14 लाख मतदाताओं में से सोमवार सायं तक लगभग 5 लाख गणना पत्र ऑनलाइन किए जा चुके थे।
अधिकारियों की फील्ड सक्रियता और सतत निरीक्षण
जिले में एसआईआर कार्यक्रम को लेकर अधिकारी और सुपरवाइजर लगातार फील्ड निरीक्षण कर रहे हैं। बीएलओ घर-घर पहुंचकर मतदाता विवरण अपडेट करा रहे हैं, जबकि अधिकारी स्तर पर कार्य की प्रगति, निरीक्षण, समीक्षा एवं ऑनलाइन अपलोडिंग की मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जा रही है, जिससे अभियान की गति निरंतर बनी हुई है। भदेसर तहसीलदार शिव सिंह ने बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में विद्यार्थियों और स्वयं सेवकों से भी संवाद किया। इस दौरान विद्यार्थियों को गणना पत्र की प्रक्रिया में परिवारजनों एवं अन्य व्यक्तियों का सहयोग करने और एसआईआर की प्रक्रिया की महत्ता को बताया।
वीसी में एसआईआर कार्य की समीक्षा
राज्य स्तर पर भी विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा तेज हो गई है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रौनक बैरागी ने सभी जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक ली। बैठक में सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रचार-प्रसार, फेक न्यूज पर त्वरित प्रतिक्रिया, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से संवाद बढ़ाने, मतदाताओं को स्वयं ऑनलाइन गणना पत्र भरने के लिए प्रोत्साहित करने तथा जिलों में स्थापित हेल्प डेस्क की सक्रियता जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में जिला परिषद के एसीईओ राकेश पुरोहित, एनआईसी के अशोक लोढ़ा सहित एसआईआर कार्य से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?