चित्तौड़गढ़। भजनलाल सरकार के जनहित विरोधी फैसले, एवं छात्र विरोधी फैसले को लेकर राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा कि राज्य में आरसीसी की छत वाले भवनों की निर्माण लागत 1200 रुपए प्रति वर्ग फीट से बढ़कर 1800 रुपए प्रति वर्ग फीट कर दी है। नई दरों के अनुसार मकान, दुकान और व्यावसायिक संपत्तियों की रजिस्ट्री के समय निर्माण लागत के आधार पर स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा जिससे आमजन एवं मध्यम वर्ग के लोगों के लिए घर खरीदना महंगा होगा 600 रुपए प्रति वर्ग फीट की दर से ज्यादा शुल्क देना होगा सरकार को निर्णय बदलकर राहत देनी चाहिए।
पूर्व राज्यमंत्री ने राजस्थान सरकार के बोर्ड परीक्षा केंद्र बदलने के फैसले को छात्र विरोधी बताते हुए कहा है कि इससे छात्रों, खासकर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले छात्रों के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। उन्होंने कहा है कि इससे छात्रों को अपने घर से दूर परीक्षा देने जाना पड़ेगा, जिससे परिवहन की समस्या होगी और आर्थिक बोझ भी बढ़ेगा। पूर्व राज्यमंत्री ने छात्रों की असुविधा को देखते हुए फैसले का विरोध किया है। लड़कियों की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा है कि बहुत से माता-पिता अपनी बेटियों को अकेले दूसरे गांवों में नहीं भेजेंगे, जिससे वे परीक्षा से वंचित रह सकती हैं,नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों को बदलने के बजाय वहां अन्य विकल्पों को अपनाकर नकल रोकने का प्रयास करना चाहिए सरकार का यह फैसला नकल रोकने में नहीं किंतु इसके फायदे के उलट इससे छात्रों को अनावश्यक परेशानी होगी। इसलिए छात्र विरोधी फैसले को तुरंत बदलना चाहिए।