राउप्रावि भेरड़ा में विद्यार्थियों को स्वेटर व फुटवियर वितरित
महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ द्वारा स्थानीय राउप्रावि भेरड़ा के विद्यार्थियों को स्वेटर व फुटवियर वितरित किये गये।
चित्तौड़गढ़ 20 नवम्बर। महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ द्वारा स्थानीय राउप्रावि भेरड़ा के विद्यार्थियों को स्वेटर व फुटवियर वितरित किये गये।
प्रधानाध्यापक मुबारक खान देशवाली ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष अभयसिंह संचेती, सचिव चंद्रप्रकाश जैन, रतनलाल हिंगड़, बसंतीलाल मेहता, अमरकंठ उपाध्याय, रतनलाल तलेसरा आदि टीम द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को स्वेटर व फुटवियर वितरित किये गये। समस्त भामाशाओं का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया गया।
महावीर इंटर नेशनल ट्रस्ट की ओर से बच्चों की आंखों की मुफ्त जांच व इलाज का आश्वासन दिया गया व भविष्य में भी छात्रों की जरूरत के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। विद्यालय परिवार ने सभी का आभार जताया गया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ से तरसेम सिंह, मंजू पोखरना भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?