उत्साह के साथ मनाया चित्तौडगढ में योग दिवस
Yoga Day celebrated with enthusiasm in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया मुख्य समारोह मेजर शहीद नटवर सिंह विद्यालय में आयोजित किया गया सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक चले इस कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों ने शिरकत की कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी विधायक सुरेश धाकड़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन एडीएम राकेश कुमार भाजपा नेता हर्षवर्धन सिंह, श्रवण सिंह राव सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी कई भाजपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे योग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि योग से जीवन को स्वस्थ एवं सुखी बनाए जा सकता है योग की अलख-अलख जन-जन में जाग चुकी है और हर आदमी को जीवन में योग अपने की जरूरत है
वहीं दसवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्या निकेतन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोलवलकर नगर में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के प्रबंधन समिति की अध्यक्षा डॉक्टर सुशीला जी लढ्ढा तथा सचिव श्रीमती सीमा मेहता उपस्थित रहे ।विद्यालय के योग प्रमुख ममता सुखपाल ने योग करवाया। इस कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता खंडेलवाल ने दी।
What's Your Reaction?






