मेवाड़ विश्वविद्यालय में प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह 2025 6–7 दिसंबर को
मेवाड़ विश्वविद्यालय, गंगरार (चित्तौड़गढ़) द्वारा भारतीय शिक्षण मण्डल के सहयोग से 6 और 7 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय प्रतिभा संवर्धन महोत्सव “प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह 2025” का आयोजन किया जा रहा है।
मेवाड़ विश्वविद्यालय, गंगरार (चित्तौड़गढ़) द्वारा भारतीय शिक्षण मण्डल के सहयोग से 6 और 7 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय प्रतिभा संवर्धन महोत्सव “प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह 2025” का आयोजन किया जा रहा है। विद्यार्थियों की अकादमिक, रचनात्मक, सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित यह वार्षिक समारोह इस वर्ष अपने अब तक के सर्वाधिक विस्तृत स्वरूप में दिखाई दे रहा है। विश्वविद्यालय को विभिन्न जिलों—चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, अजमेर, राजसमंद, नीमच एवं मंदसौर (मध्यप्रदेश)—से 17,000 से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण प्राप्त हुए हैं, जो कार्यक्रम की व्यापक लोकप्रियता को दर्शाता है।
6 दिसंबर को सभी प्रतिभागियों एवं उनके साथ आने वाले अध्यापकों के लिए निःशुल्क रिफ्रेशमेंट, भोजन तथा बस सुविधा विश्वविद्यालय की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी।
समारोह का शुभारंभ 6 दिसंबर को होगा, जिसके उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल, चित्तौड़गढ़ के सांसद चंद्रप्रकाश जोशी तथा बेगूं के विधायक सुरेश धाकड़ उपस्थित रहेंगे। दूसरे दिन, 7 दिसंबर के समापन समारोह में चित्तौड़गढ़ के विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला कलेक्टर आलोक रंजन तथा पुलिस अधीक्षक मनीष तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे।
पहले दिन समारोह में समूह गीत, समूह नृत्य, ड्राइंग एवं पेंटिंग, रंगोली, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, नाट्य प्रतियोगिता (थीम—आत्मनिर्भर भारत), अल्टीमेट मैनेजर, एमयू हैकाथॉन, विज्ञान मेला, फोटोग्राफी प्रतियोगिता तथा निबंध लेखन (विषय—माई विज़न : विकसित भारत 2047) जैसी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इन सभी प्रतिस्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए 7 दिसंबर को विश्वविद्यालय परिसर में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। विजेताओं को प्रमाणपत्रों के साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। विज्ञान मेले में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता क्रमशः ₹10,000, ₹7,500 और ₹5,000 प्राप्त करेंगे, जबकि अन्य सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हेतु क्रमशः ₹5,100, ₹3,100 और ₹2,100 के पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 10 विद्यार्थियों को ₹1,000 की सांत्वना राशि भी प्रदान की जाएगी।
मेवाड़ विश्वविद्यालय ने सभी प्रतिभागियों, मार्गदर्शक शिक्षकों, अभिभावकों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से इस युवा प्रतिभा उत्सव में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन को विश्वास है कि “प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह 2025” क्षेत्रीय प्रतिभाओं को नए अवसर प्रदान करेगा और युवाओं में नवाचार, नेतृत्व एवं सृजनशीलता की नई ऊर्जा का संचार करेगा।
What's Your Reaction?