भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने नियम 377 के तहत लोक सभा मे उठाया लोकहित का महत्वपूर्ण मुद्दा
भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने नियम 377 के तहत लोक सभा मे उठाया लोकहित का महत्वपूर्ण मुद्दा चौपहिया वाहन निर्माता कंपनी वाहन की स्पीड को सरकारी नियंत्रण रेखा के अधीन ही रखनी चाहिए।
भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने नियम 377 के तहत लोक सभा मे उठाया लोकहित का महत्वपूर्ण मुद्दा चौपहिया वाहन निर्माता कंपनी वाहन की स्पीड को सरकारी नियंत्रण रेखा के अधीन ही रखनी चाहिए। जिससे सडक दुर्घटनाओं में कमी आएगी। वर्ष 2024 में हुई दुर्घटनाओं में 58 प्रतिशत घटना तेज गति के कारण हुई जिससे 101841 लोगो की जान गई ।
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि सांसद अग्रवाल ने लोकसभा में भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की जनता से जुड़े एक महत्वपूर्ण लोकहित के मुद्दे सड़क मार्ग पर होने वाली तेज रफ्तार दुर्घटनाओं पर कमी लाने के लिए कार निर्माता कंपनियों को कारो में स्पीड को सरकारी नियमों के तहत ही रखनी चाहिये । अग्रवाल ने आज संसद में नियम 377 के तहत प्रभावी रूप से यह मुद्दे को उठाया की सरकारी नियमों के अनुसार वाहनों की अधिकतम सीमा 120 किलोमीटर प्रति घण्टा निर्धारित कर रखी है तो वाहन निर्माता कंपनी वाहनों मे 200 तक कि स्पीड क्यू रखती है। सरकार को यह कानून बनाना चाहिए कि वाहन निर्माता कंपनी वाहनों में अधिकतम गति 120 की रखे जिससे सड़क हादसों में काफ़ी हद तक कमी आएगी। अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं को राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से रखने का निरंतर प्रयास जारी है। जनहित के प्रति यह प्रतिबद्धता आगे भी ऐसे ही बनी रहेगी।
What's Your Reaction?