चंद्रवंशी कहार भोई समाज द्वारा शहर में कावड़ व कलश यात्रा निकली
चित्तौडगढ नगर में चंद्रवंशी कहार भोई समाज द्वारा शहर में सोमवार को भक्तिमय माहौल में महासंगम कावड़ यात्रा निकाली गईए आस्था के साथ देशभक्ति का भाव लेकर अलगण्अलग जत्थे के रूप में कावड़ यात्रा एवं कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साह से हिस्सा लिया। कावड याऋा को विधायक चन्द्रभान एवं पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाडावत की टीम ने अलग.अलग स्वागत किया

चंद्रवंशी कहार भोई समाज द्वारा शहर में कावड़ व कलश यात्रा निकली
पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत एवं विधायक चन्द्रभान सिंह ने किया स्वागत
बडी संख्या में महिला एवं पुरूषों ने निभाई भागीदारी
चित्तौडगढ नगर में चंद्रवंशी कहार भोई समाज द्वारा शहर में सोमवार को भक्तिमय माहौल में महासंगम कावड़ यात्रा निकाली गईए आस्था के साथ देशभक्ति का भाव लेकर अलगण्अलग जत्थे के रूप में कावड़ यात्रा एवं कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साह से हिस्सा लिया। कावड याऋा को विधायक चन्द्रभान एवं पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाडावत की टीम ने अलग.अलग स्वागत किया इस दौरान कावडियों पर पुष्प वर्षा की गई वहीं पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाडावत एवं सभापति संदीप शर्मा ने भी कावडी बनकर कुछ दूर तक कावड लीय शहर कांग्रेस के तत्वावधान में महासंगम कावड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह सिंह जाड़ावत एवं नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा कावड़ लेकर यात्रा के साथ चले अतिथियो का कावड़ यात्रा समिति के पदाधिकारियों ने उपरना पहनाकर स्वागत किया। शहर अध्यक्ष अनिल सोनी ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट की मौजूदगी में डी़जे की धून पर बम भोले का जयघोष के साथ हजारों की संख्या से अधिक कावड़िए पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पुष्प वर्षा कीए यह यात्रा संगम महादेव पहुंचकर भगवान शिव का का जलाभिषेक किया।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की कावड़ संगम पुष्प वर्षा करने में प्रदेश सचिव रणजीत लोठ मंडल अध्यक्ष रमेशनाथ योगी बालमुकुंद मालीवाल विजय चौहान महेश काकानी गोविंद शर्मा प्रमोद तंवर अहसान पठान गणेशलाल जाटोलिया अनिल भडकत्या पिंटू राव शंकर सेन पार्षद टिंकू धामानी देवराज साहू कन्हैयालाल माली कमल गुर्जर सरपंच जितेंद्र रैगर दिनेश भोई शंभुलाल प्रजापत विनोद लड्डा रोहित बोरीवाल अमित लड्डा श्रीराम मेघवाल नारायण गाडरी तेजपाल भोई रतनलाल भोई अजय लोठ श्यामलाल कंडारा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मोजूद रहे।
वहीं सीकेएसबी बैंक के बाहर विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के नेतृत्व में कावड में शामिल कावडियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया; इस दौरान भाजपा नेता अनिल ईनाणी, भोलाराम प्रजापत, ओम शर्मा, राजन माली, पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट बालकिशन भोई नवीन पटवार, आदि लोग शामिल हुए
सभी वीडियों और फोटो लगाना जरूरी है कुछ वीडियों चला भी देने
What's Your Reaction?






