लाइसेंस धारी मूर्तियों को देंगे पुरस्कार
Licensed idol holders will be given awards

अभिषेक व्यास मित्र मंडल की अनोखी पहल
चतुर्दशी पर लाईसेन्सधारी मूर्तियों को देंगे पुरूस्कार
चित्तौड़गढ़ । अनंत चतुर्दशी पर निकाले जाने वाले चल समारोह में शहर भर की लाईसेंन्सधारी गणपति की झाँकियों का प्रदर्शन होगा, सभी लाईसेन्सधारी झाँकियों का सुभाष चौक पर एकत्रिकरण होने के पश्चात् जूरी द्वारा निर्धारित की गई प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही लाईसेन्सधारी झाँकी को समाज सेवी अभिषेक व्यास मित्र मंडल द्वारा पुरूस्कृत किया जाएगा।
मित्र मंडल के मनीष पीपाड़ा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में धर्म, कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य को लेकर अभिषेक व्यास मित्र मंडल द्वारा चित्तौड़गढ़ के सबसे बड़े गणपति महोत्सव में निकालने वाले जुलूस में सम्मिलित होने वाली विभिन्न आकर्षक एवं अद्भूत झाँकियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहित सभी लाईसेन्सधारी मूर्तियों को पुरूस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रात्रि में ही सुभाष चौक पर सभी झाँकियों के एकत्रित होते ही चित्तौड़गढ़ के प्रबुद्धजनों के हाथों पुरूस्कार वितरण किया जाएगा। केवल लाईसेन्सशुदा मूर्तियों को ही सम्मिलित रखा जाएगा। पुरूस्कार के अन्तर्गत प्रथम मूर्ति को 21 हजार, द्वितीय को 11 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता मूर्ति को 7 हजार रुपये नकद पुरूस्कार दिया जाएगा वहीं प्रथम तीन के अतिरिक्त लाईसेन्सधारी मूर्तियों को सांत्वना पुरूस्कार दिया जा
एगा।
What's Your Reaction?






