बोले चंद्रभान क्षेत्र वासियों के प्रेम से मिलती है बेहतर कार्य करने की प्रेरणा

चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान के जन्म दिवस पर हुआ कार्यक्रम मंत्री विधायक सहित हजारों की संख्या में पूछे लोग बधाई देने

Sep 6, 2025 - 09:43
 0  66
बोले चंद्रभान क्षेत्र वासियों के  प्रेम से मिलती है बेहतर कार्य करने की प्रेरणा
बोले चंद्रभान क्षेत्र वासियों के  प्रेम से मिलती है बेहतर कार्य करने की प्रेरणा

क्षेत्रवासियो के स्नेह व सहयोग से मिलती है बेहतर कार्य करने की प्रेरणा - आक्या

विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के जन्म दिवस पर आयोजित हुए अनेक कार्यक्रम

चित्तौड़गढ़ 05 सितम्बर। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का जन्म दिवस शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

जन्मदिवस के अवसर पर विधायक आक्या ने प्रातः मधुवन स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर व सेंती स्थित चमत्कारी सांवरियाजी मंदिर में दर्शन किये। गायत्री मंदिर में हवन, दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में पूजा व हवन करने के बाद दुर्ग से उतरते हुए त्रिपोलिया हनुमानजी मंदिर में दर्शन कर एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया व गांधीनगर स्थित गौशाला में गायो को चारा खिलाया। अम्बेडकर सर्किल पर अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद एससी मोर्चा कार्यकर्ताओ द्वारा पुष्प वर्षा कर विधायक आक्या का स्वागत किया गया। उसके बाद विधायक आक्या लम्बे काफिले में रोड शो करते हुए महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित भरत बाग पहुचे जहां बड़ी संख्या में समर्थको, कार्यकर्ताओ ने बेण्ड बाजो की धुन पर पुष्पवर्षा व आतिशबाजी करते हुए विधायक आक्या को अपने कंधो पर उठा लिया। भरत बाग में सर्वप्रथम विधायक आक्या ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क दिव्यांग उपकरण शिविर का उदघाटन कर दिव्यांगो को 11 ट्राईसाईकिल, 11 व्हील चेयर, 21 श्रवण यंत्र आदि वितरीत किये। शिविर में गीतांजली हाॅस्पिटल उदयपुर द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का विधायक आक्या द्वारा उदघाटन किया गया। शिविर मंे बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ी करीब सात से आठ हजार लोगो ने शिविर का लाभ लिया। निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में डाॅ. रोहिन सैनी, डाॅ. अक्षय शर्मा, डाॅ. संदीप मुंदड़ा, डाॅ. तुषार त्यागी, डाॅ. पार्थ, डाॅ. जीगर पटेल, डाॅ. पुजा, डाॅ. कपिल, डाॅ. दिपांशी अहारी, डाॅ. रूपिंदर कौर, डाॅ. कपिल व्यास, डाॅ. आर्यन, डाॅ. ममता मीणा, डाॅ. भावना की टीम ने अपनी सेवाएं दी। गीतांजली हाॅस्पिटल के संयोजक आलोक शर्मा ने बताया की शिविर में कुल 3800 रजिस्ट्रेशन में से 292 नेत्र रोग, नाक, कान व गला रोग, महिला व प्रसुती रोग, चर्म रोग एवं शिशु व बाल रोग के मरीजो का गीतांजली हाॅस्पिटल उदयपुर में भर्ती होने के बाद आॅपरेशन, ईलाज, दवाईयां व रहने खाने की व्यवस्था मय साथी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर स्थल पर आयुष विभाग का भी काउण्टर लगाया गया था। शिविर मंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग चित्तौडगढ़ द्वारा निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई गई।

भरत बाग में एक बड़े स्टेज पर दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर के महंत नारायण पुरी महाराज, बड़ी सादड़ी के गोपाल पुरषोत्तम आश्रम के संत सूदर्शनाचार्य महाराज, हजारेश्वर महादेव के महंत चंद्रभारती महाराज, यति महाराज, ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कविता दीदी, हर्षा दीदी, सुशीला देवी व विनायक भाई का विधायक आक्या द्वारा दण्डवत प्रणाम कर व उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। इसके बाद दिन भर चले स्वागत समारोह में शहर व ग्रामीण क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधियों, समर्थको, कार्यकर्ताओ, विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों, व्यापारी वर्ग, महिला संगठनो व माॅर्निंग क्लब के पदाधिकारीयो ने विधायक आक्या का उपरना ओढ़ाकर, साफा पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान स्टेज पर अनेक वक्ताओ द्वारा कविता व गीतो के माध्यम से विधायक आक्या के स्वागत में रोचक प्रस्तुतियो से मन मोह लिया। सहकारिता मंत्री गौतम दक, निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, बेगुं विधायक सुरेश धाकड़, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, पूर्व विधायक निम्बाहेडा अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बरसिंह अहीर, भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी, निम्बाहेडा प्रधान बगदीराम धाकड़, पूर्व जिला प्रमुख भैरू सिंह चैहान, पूर्व प्रधान गंगरार देवी लाल जाट व प्रतापगढ़ के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जसपाल गुर्जर आदि ने समारोह स्थल पर पहुंचकर विधायक आक्या को जन्म दिवस की बधाईयां दी। अपने स्वागत से अभिभुत विधायक आक्या ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा की विधानसभा क्षेत्र की समस्त 36 ही कोम का स्नेह व सहयोग उन्हे हमेशा मिलता रहा है इससे उन्हे बेहतर कार्य व जनसेवा करने की प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मण सिंह खोर, भूमि विकास बैंक चेयरमेन बद्रीलाल जाट, पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर, पूर्व चेयरमेन सुशील शर्मा, करनलसिंह राठौड़, भरत जागेटिया, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, भदेसर प्रधान सुशीला कंवर, भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, अनिल ईनाणी, एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा, भोलाराम प्रजापत, नवीन पटवारी, तेजपाल रेगर शेेलेन्द्र झंवर, सुरेश जैन, दिनेश शर्मा, रतन डांगी, पवन आचार्य, रोहिताश्व जाट, लाला गुर्जर पाण्डोली, दिनेश चतुर्वेदी, सुदर्शन रामपूरिया, कमलेश आमेरिया, भरत डंग, गोपाल जाजू, पूरणसिंह राणा, बालकिशन भोई, रामेश्वर धाकड़, शिवराजसिंह बेजनाथियां, नरेश जाट, प्रकाश भट्ट, रवि विराणी, अशोक रायका, किशन गुर्जर, उषा रांधड, विमला मीणा, रेखा शक्तावत, पार्वती राजोरा, रेणु मिश्रा, चांदनी गौड, सुनिता शर्मा, ममता चैहान सहित बड़ी संख्या में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न ग्राम पंचायतो के सरपंच, पूर्व पार्षद, पूर्व सरपंच, आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Avinash chaturvedi

+919414112300
I'm Avinash, a dedicated news editor with a keen eye for storytelling and a passion for staying ahead of the latest developments. Armed with a background in journalism and a knack for uncovering hidden gems of information, I strive to present news in an engaging and informative manner. Beyond the headlines, I'm an avid [Hobbies/Interests], and I believe that every story contributes to the rich tapestry of our world. Join me as we dive into the dynamic world of news and discover the stories that shape our lives.