सिसोदिया को जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर जताया हर्ष
ऑल इण्डिया कांग्रेस कमेटी संगठन द्वारा प्रमोद सिंह सिसोदिया को चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर सभी ने हर्ष जताया।
चित्तौड़गढ़ । ऑल इण्डिया कांग्रेस कमेटी संगठन द्वारा प्रमोद सिंह सिसोदिया को चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर सभी ने हर्ष जताया।
सोशल मीडिया प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह सिसोदिया पूर्व में भी एएनएसयूआई और यूथ कांग्रेस में कई वर्षों तक जिलाध्यक्ष रहे। साथ ही जिला कार्यकारणी में महत्वपूर्ण पदों पर अपने दायित्व का निर्वहन किया। वर्तमान में पीसीसी सदस्य रहे सिसोदिया ने राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश स्तर के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा का जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जाकर आभार जताया और पूर्व केंद्रीय मंत्री उदय लाल आंजना को धन्यवाद प्रेषित किया। सिसोदिया ने नेहरू गांधी की विचारधारा में विश्वास व्यक्त करते हुए लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने का संकल्प लिया।
एसआईआर की विसंगतियां हो या वोट चोरी का मुद्दा, हर मुद्दे पर जनता की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाने। जनहित के मुद्दों पर प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार धरना प्रदर्शन किये जाने, युवाओं को और आधी आबादी (महिला वर्ग) को अधिकाधिक संख्या में कांग्रेस से जोड़ना की प्राथमिकता रखते हुए संगठन को मजबूती प्रदान कर जिले की समस्त विधानसभा सीटों पर विजय प्राप्त करना ही उन्होंने अपना एकमात्र लक्ष्य बताया।
एआईसीसी की ओर से प्रमोद सिंह सिसोदिया के जिलाध्यक्ष घोषणा होने पर कलेक्ट्रेट चौराहे पर जिला सचिव दिनेश गुर्जर, शिल्पन साहू, बस्सी बसस्टैंड पर नारायण पुरोहित, रोनी चावला, कपासन पुराना बस स्टैंड पर पीसीसी सचिव ललित बोरीवाल और शहर अध्यक्ष एडवोकेट पवन शर्मा, सावा में मंडल अध्यक्ष गोविन्द कोठारी, शौकीन पूर्बिया, बेगूं बस स्टैंड पर ललित बैरागी के नेतृत्व में भव्य आतिशबाजी कर सभी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया।
इस दौरान जिला सचिव दिनेश गुर्जर, रफीक खान, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव संजू सैन, सचिव खुमेंद्र गुर्जर, युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव चक्षु शर्मा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय राव, युवक कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष रामरतन गाडरी, मंडल अध्यक्ष (हेरिटेज) इम्तियाज़ लौहार, लक्ष्मण सिंह सांखला (पांडोली), दिनेश शर्मा (घोसुंडा), लक्ष्मीनारायण कुमावत (भदेसर), विनोद लड्ढा (सिटी जोन), अजय लोट, जेपी रेगर, मनीष सुथार, अनिल सेठी, रज़ा शेख, फरमान अली (गोटू) आदि सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया।
What's Your Reaction?