हिन्द जिंक स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘हार्मोनी ऑफ हार्ट्स 2025’ हर्षोल्लास से संपन्न
उत्सव जीवन में आनंद और ऊर्जा का संचार करते हैं। इसी कड़ी में हिंद जिंक स्कूल का वार्षिकोत्सव हार्मोनी ऑफ हार्ट्स 2025 विद्यालय प्रांगण में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
चित्तौड़गढ़। उत्सव जीवन में आनंद और ऊर्जा का संचार करते हैं। इसी कड़ी में हिंद जिंक स्कूल का वार्षिकोत्सव हार्मोनी ऑफ हार्ट्स 2025 विद्यालय प्रांगण में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ हिंदुस्तान जिंक स्मेल्टर के चीफ इंजीनियरिंग ऑफिसर अनरित मुखर्जी, संस्था सचिव अमित सुराणा एवं यूनियन सदस्य जी.एन.एस. चौहान द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
स्वागत नृत्य के पश्चात नर्सरी से कक्षा पाँचवीं तक के विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुतियाँ देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्य छात्रों द्वारा प्रस्तुत हिंदी नृत्य-नाटिका शिव विवाह, ऑपरेशन सिंदूर, राजस्थानी नृत्य, मयूर एवं उड़िसी नृत्य, आर्केस्ट्रा, एक पेड़ माँ के नाम तथा स्वच्छता पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों की भरपूर तालियाँ बटोरीं।
विद्यालय की प्राचार्या बिंदु नायर ने बोर्ड परीक्षा परिणामों का उल्लेख करते हुए विद्यालय की प्रगति, उपलब्धियों और शैक्षिक उत्कृष्टता पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत मुख्य अतिथि अनरित मुखर्जी एवं संस्था सचिव अमित सुराणा ने शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए।
शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले शिक्षकों- विवेका शेेखावत, प्रभा शेखावत, अमित दीक्षित, प्रशांत बडौलिया एवं धीरज उपाध्याय—को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जसप्रीत कौर अरोरा को उनके सराहनीय कार्यों के लिए विशेष उपहार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
विद्यालय प्रबंधन समिति ने स्कूल के अध्यापन, प्रबंधन एवं टीम वर्क की सराहना करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएँ दीं। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप-प्राचार्य नरेश नूनिया द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति सदस्यों—पवन बाहेती, के. महेश कानन, जी. मलेशम, कामख्या सिंह, मनीषा भाटी, ममता शर्मा एवं संयोजक जसप्रीत अरोरा—तथा विद्यालय की प्रत्येक इकाई का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
What's Your Reaction?