चित्तौडगढ़ लोकसभा में 85 लाख के विकास कार्य स्वीकृत, सांसद सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसदों का जताया आभार
चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी के आग्रह पर राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, घनश्याम तिवाड़ी, राजेन्द्र गहलोत एवं रेल राज्य मंत्री एवं राज्यसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टु द्वारा अपने सांसद कोष से महत्वपूर्ण विकास कार्यों हेतु अनुशंसाएँ जारी की है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने प्रतापगढ़ में कुमावत समाज के सामुदायिक भवन में किचन शेड़ निर्माण कार्य हेतु 15 लाख, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने श्री विद्या भारती शिक्षण संस्थान चित्तौडगढ़ द्वारा संचालित आदर्श विद्या निकेतन, भदेसर में कक्षा कक्ष निर्माण हेतु 15 लाख रूपये, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने ग्राम निकुंभ में माली समाज के लिए डोम निर्माण हेतु 15 लाख रूपये व रेल राज्य मंत्री एवं राज्यसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टु ने बड़ी सादड़ी में ज्योतिबा फुले स्मारक स्थल की चारदिवारी कार्य हेतु 10 लाख, बड़ी सादड़ी में परशुराम सर्किल की चारदिवारी कार्य हेतु 15 लाख रूपए और श्री विद्या भारती शिक्षण संस्थान चित्तौडगढ़ द्वारा संचालित आदर्श विद्या निकेतन, भादसौड़ा में कक्षा कक्ष निर्माण हेतु 15 लाख रूपये की अनुशंसा की है।
सांसद सीपी जोशी ने विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं चारों राज्यसभा सांसदों का हृदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में विकास कार्यों के लिए कभी धन की कमी नहीं रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य तेजी से हुए हैं और आज भारत विश्व में नई पहचान बना रहा है। राजस्थान में भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, रेलवे, सामाजिक उत्थान और ग्रामीण विकास हर क्षेत्र में तेज गति से काम चल रहा है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मजबूत इच्छाशक्ति के कारण राजस्थान में विकास की नई लहर दौड़ रही है, जिससे प्रदेश के नागरिकों को सीधे लाभ मिल रहा है।
What's Your Reaction?