15 दिवसीय सड़क सुरक्षा विशेष अभियान प्रारंभ
जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 4 नवम्बर से 18 नवम्बर, 2025 तक विशेष 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ किया गया है।
चित्तौड़गढ़। जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 4 नवम्बर से 18 नवम्बर, 2025 तक विशेष 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के सफल संचालन एवं समन्वय के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति (DRSC) की बैठक जिला कलक्टर एवं समिति के अध्यक्ष आलोक रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में सभी विभागों की भूमिका स्पष्ट करते हुए संयुक्त निरीक्षण दल के गठन के निर्देश दिए गए हैं। यह दल पुलिस, यातायात, NHAI, NH, RSRDC, PWD एवं नगर परिषद सहित अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों से मिलकर गठित किया जाएगा। इस दल द्वारा सड़कों की स्थिति, संकेत चिह्न, ब्लैक स्पॉट एवं यातायात व्यवस्था का दैनिक निरीक्षण एवं समीक्षा की जाएगी।
बैठक में विभागवार कार्ययोजना एवं प्रोफार्मा तैयार कर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान समिति ने यह भी तय किया कि NGOs, स्वयंसेवी संस्थाएँ एवं स्थानीय युवाओं को अभियान में सक्रिय रूप से जोड़ा जाएगा, जिससे जनजागरूकता को व्यापक स्तर पर प्रभावी बनाया जा सके। इस कार्य के लिए जिला परिवहन अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त हेलमेट, सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय निषेध, डिपर उपयोग एवं यातायात नियमों की पालना के संबंध में विशेष प्रचार-प्रसार अभियान चलाने के निर्देश पुलिस, यातायात एवं शिक्षा विभाग को दिए गए हैं।
अभियान के दौरान दुर्घटना पीड़ितों की सहायता करने वाले नागरिकों (गुड सेमेरिटन) को भी सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में चिकित्सा विभाग को पुलिस रिपोर्ट के आधार पर पात्र नागरिकों के नाम जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
सड़क सुरक्षा को जनआंदोलन के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से सभी विभागों को समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में प्रभावी कमी लाई जा सके।
What's Your Reaction?