विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 : बूथ स्तर तक कार्यों की मॉनिटरिंग
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत जिले में मतदाता सूची से संबंधित कार्यों की गति और गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से सक्रिय है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आलोक रंजन के निर्देशन में जिलेभर में इस कार्यक्रम की निरंतर समीक्षा, निरीक्षण और मॉनिटरिंग की जा रही है। निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता, सटीकता एवं समयबद्धता पर विशेष बल दिया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अब तक हुए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की और सभी अधिकारियों को समयबद्ध रूप से कार्यक्रम के विभिन्न चरणों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फील्ड स्तर पर कार्यरत टीमों को सक्रिय रखते हुए निरंतर निरीक्षण किया जाए, ताकि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति समय पर की जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत हर पात्र मतदाता को सूची में शामिल करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रशासनिक अधिकारी, बीएलओ और बुथ लेवल एजेंटों की सक्रियता से चित्तौड़गढ़ जिले में यह अभियान उत्कृष्ट परिणाम दे रहा है।
बूथ स्तर तक कार्यों की मॉनिटरिंग
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर भी सक्रियता देखने को मिली। उपखंड स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने क्षेत्रों में निरीक्षण, फीडबैक संकलन एवं बुथ लेवल एजेंटों की बैठकें आयोजित कीं।
राशमी उपखंड मुख्यालय पर कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने स्वयं बुथ लेवल एजेंटों के प्रशिक्षण सत्र में भाग लेकर उन्हें मतदाता सूची से संबंधित कार्यों के महत्व एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराया।
What's Your Reaction?