हेल्प डेस्क से मतदाताओं को मिल रही सुविधा
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के 15 सौ एक बीएलओ ने जिले के लगभग सभी मतदाताओं तक गणना पत्र पंहुचा दिए है। बीएलओं जिले के 14 लाख से अधिक मतदाताओं तक पंहुचे है। जिले के 21 प्रतिशत से अधिक मतदाता के गणना पत्र बीएलओं के द्वारा डिजिटल रूप से ऑनलाइन भी कर दिए गए है।
3 लाख गणना पत्र अपलोड
जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि भरे हुए गणना प्रपत्रों को बीएलओ द्वारा आनलाईन करने की कार्य में तेजी आई हैं। शनिवार सांय तक लगभग 3 लाख गणना फॉर्म ईसीआईनेट पर अपलोड किए जा चुके हैं।
डिजिटाइजेशन में जिले की चित्तौड़गढ़, विधानसभा सबसे आगे है वहीं बेगूं, कपासन, निम्बाहेड़ा एवं बडीसादडी क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर है।
उन्होंने सभी ईआरओ को डिजिटाइजेशन के कार्य को तेजी देने के लिए विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डिजिटाइजेशन में किसी प्रकार की देरी न हो इसके लिए बीएलओ को तकनीकी सहायता समय पर उपलब्ध करायी जाए।
हेल्प डेस्क पर तकनीकी टीम सहयोग के लिए तैयार
जिला प्रशासन के द्वारा ऑनलाइन गणना पत्र को मतदाता के स्वयं के स्तर पर ऑनलाइन करने और मतदाताओं की सुविधा के लिए कलक्ट्रेट स्थित डीओआईटी के जन सूचना केन्द्र पर एनआईसी की दक्ष टीम को नियुक्त किया है। हेल्प डेस्क टीम मतदाताओं की 2002 की सूची में नाम सर्च करने, गणना पत्र स्वयं ऑनलाइन करने के साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करेगी। कलक्ट्रेट के 18 नंबर कक्ष में भी एसआईआर को लेकर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। मतदाता 1950 नम्बर डायल करके भी इस संबंध में जानकारी ले सकता है। सभी ईआरओ मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी केन्द्रों पर भी मतदाताओं की सुविधाओं के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। मतदाता ई मित्र केन्द्रों के माध्यम से भी अपना गणना प्रपत्र ऑनलाइन करवा सकते है।
महाविद्यालय में सम्पर्क, युवाओं से संवाद
जिले के युवा मतदाताओ सहित महाविद्यालय के कार्मिकों की एसआईआर की सम्पूर्ण जानकारी देने एवं आनलाईन गणना पत्र भरने की जानकारी देने के लिए शनिवार को राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अशोक लोढ़ा ने पीपीटी के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि जो युवा 18 वर्ष से ऊपर के है वे अपना और परिजनों का गणना पत्र ऑनलाइन भरे और साथ ही जो 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के युवा है वे अपने परिजनों और आस पास के लोगों को गणना पत्र आनलाईन करने में सहयोग करे। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य, अधिकारी, व्याख्याता और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं के द्वारा एसआईआर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. गौतम कुकडा के निर्देशन में आईक्यूएसी और मतदाता जागरूकता समिति के तत्वाधान में यह हेल्प डेस्क छात्राओं को ऑनलाइन गणना पत्र भरने के लिए सहयोग करेगी।
What's Your Reaction?