हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय, छोटीसादड़ी में मनाया गया बाल दिवस
स्थानीय हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती एवं बाल दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया
छोटीसादड़ी। स्थानीय हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती एवं बाल दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमृतलाल नाहर (संयोजक, करुणा इंटरनेशनल, छोटीसादड़ी), विशिष्ट अतिथि मार्तंड राव मराठा (गायत्री परिवार संयोजक), शांतिलाल उपाध्याय (अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक मंच), कृष्ण वल्लभ नागदा (प्रधानाध्यापक, भोपाल सागर) तथा कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. जगन्नाथ सोलंकी (अकादमिक डायरेक्टर) द्वारा नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक मंडेला ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि अमृतलाल नाहर ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के सच्चे युग पुरुष एवं आधुनिक भारत के निर्माता थे। उन्होंने अपनी नीतियों और दूरदृष्टि से देश को विश्व पटल पर पहचान दिलाई।
विशिष्ट अतिथि मार्तंड राव मराठा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नेहरू जी ने जीवन भर निर्धनों और असहाय लोगों के लिए कार्य किए। उनकी प्रारंभ की गई पंचवर्षीय योजनाएँ देश के विकास की आधारशिला बनीं।
विषिष्ट अतिथि शांतिलाल उपाध्याय ने कहा कि बाल दिवस आत्मविकास एवं राष्ट्रनिर्माण का संकल्प दिवस है। विद्यार्थियों को नेहरू जी के जीवन से प्रेरणा लेकर देश का गौरव बढ़ाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. सोलंकी ने कहा कि पंडित नेहरू अपने आपको प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि राष्ट्र का सेवक मानते थे। उनके आदर्शों और विचारों पर चलकर विद्यार्थी देश को नई राह पर आगे बढ़ा सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि कृष्ण वल्लभ नागदा ने कहा कि नेहरू जी द्वारा लागू की गई पंचवर्षीय योजनाओं ने देश को प्रगति की राह पर अग्रसर किया।
कार्यक्रम में छात्र–छात्राओं पायल पाटीदार, लक्षिता साहू, धापू मीणा ने प्रभावी भाषण प्रस्तुत किए तथा पायल मीणा ने गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रोचक बनाया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर राहुल जोशी, कार्यालय अधीक्षक अजय कुमार यादव, प्रोफेसर भगवान लाल कामड़, संगीता अग्रवाल, गोविंद रजक, काजल पंवार, चौथमल मीणा, नितेष मीणा सहित कई शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रोफेसर सपना बेस द्वारा किया गया।
What's Your Reaction?