राज्य की भजनलाल सरकार ने खोया जनता का विश्वास उनके कुशासन पर जनता ने लगाई अंता जीत की मोहर: जाड़ावत
राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने प्रदेश में हुए अंता सीट के उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की 15000 से ज्यादा वोटों की जीत को बड़ी जीत बताते हुए कहा कि राज्य सरकार के कुशासन पर जनता ने मोहर लगाई है और भजनलाल सरकार ने महज 2 साल में ही जनता का विश्वास खोया है।
चित्तौड़गढ़ । राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने प्रदेश में हुए अंता सीट के उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की 15000 से ज्यादा वोटों की जीत को बड़ी जीत बताते हुए कहा कि राज्य सरकार के कुशासन पर जनता ने मोहर लगाई है और भजनलाल सरकार ने महज 2 साल में ही जनता का विश्वास खोया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने प्रमोद जैन भाया पर भरोसा जताते हुए पार्टी का टिकट दिया जिस पर जीत की मोहर लगाने के लिए प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा राज्य के नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, प्रभारी अशोक चांदना, प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया एवं स्थानीय नेताओं के दौरे ने धरातल पर माहौल बनाते हुए कांग्रेस को जीत का तोहफा दिया वही प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, सहित पूरा मंत्रिमंडल के साथ चित्तौड़गढ़ जिले के नेता भी अंता में लग गए लेकिन जनता ने सबको नकारते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया उन्होंने इस जीत पर प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की बधाई देते हुए अंता की जनता का आभार जताते हुए कहा कि राज्य की जनता आज भी कांग्रेस की योजनाओं को याद करती है। गहलोत सरकार की 25 लाख तक मुफ्त इलाज, स्कूटी योजना, पेंशन स्कीम, राशन योजना जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का खामियाजा राज्य की भजनलाल सरकार को भुगताना पड़ा उन्होंने भजनलाल सरकार को 'फेल' बताते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई व्यवस्था नहीं है हर तबके का सरकार से मोह भंग हो गया है आने वाले पंचायत राज एवं निकायों के चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से अपना परचम लहराएगी।
What's Your Reaction?