अजयराज सिंह हत्याकांड में फायरिंग कर हत्या करने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर–कोटा फोरलेन पर सेमलपुरा के पास स्थित होटल में 01 जून को हुई फायरिंग एवं अजयराज सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
चित्तौड़गढ़। उदयपुर–कोटा फोरलेन पर सेमलपुरा के पास स्थित होटल में 01 जून को हुई फायरिंग एवं अजयराज सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में अब तक कुल 24 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 01.06.2025 की रात 10:30 बजे सेमलपुरा चौराहे पर स्थित विकास होटल की छत पर अजयराज सिंह निवासी मोड जी का मिन्नाणा अपने साथियों के साथ खाना खा रहा था। इसी दौरान मनोज चौधरी द्वारा रेकी कर उसकी लोकेशन देने पर ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह निवासी डेट अपने लगभग 15 साथियों के साथ तीन गाड़ियों में वहां पहुंचा और अजयराज सिंह तथा उसके साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में अजयराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में आरोपियों ने उसकी डस्टर और बोलेरो गाड़ियों को तोड़फोड़ कर पेट्रोल डालकर आग भी लगा दी।
घटना के बाद ओमप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस थाना में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश हेतु विभिन्न टीमें गठित की गईं। एएसपी सरिता सिंह एवं डीएसपी विनय चौधरी के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक तुलसीराम की टीम पहले ही मुख्य आरोपी ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम और राजपाल सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज चुकी है।
सदर थाने के थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह एवं उनकी टीम—हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल हेमव्रत सिंह, डुंगर सिंह, बलवंत सिंह और कुलदीप सिंह—ने मुखबीर सूचना पर गंगरार क्षेत्र से दो और आरोपियों ऋषिराज सिंह उर्फ के.पी. निवासी डेट तथा मदनलाल गुर्जर उर्फ काना गुर्जर निवासी डेट को पकड़ा। दोनों को मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया गया है तथा घटना में प्रयुक्त वाहन और अन्य तथ्य जुटाने हेतु पूछताछ जारी है।
अब तक इस मामले में मुख्य अभियुक्त ईश्वर सिंह डेट, राजपाल सिंह चौकिया, हर्षवर्धन सिंह सिंहाणा, मनोज चौधरी, बद्री जाट सहित कुल 24 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
What's Your Reaction?