चकतिया गांव को लोठियाना पंचायत में रखने की मांग
ग्रामीण पंचायत पुनर्गठन के प्रस्तावों के संबंध में सामूहिक आपत्ति दर्ज करा अपनी मांग रखते हुए ग्रामवासियों ने डूंगला तहसील के चकतिया गांव को लोठियाना ग्राम पंचायत में रखने की मांग की
चित्तौड़गढ़। ग्रामीण पंचायत पुनर्गठन के प्रस्तावों के संबंध में सामूहिक आपत्ति दर्ज करा अपनी मांग रखते हुए ग्रामवासियों ने डूंगला तहसील के चकतिया गांव को लोठियाना ग्राम पंचायत में रखने की मांग की।
दिये ज्ञापन में बताया कि पूर्व प्रस्तावों में चकतिया को लोकठियाना में शामिल होना दर्ज था जो उचित व व्यवहारिक था किन्तु संभवतया राजनीतिक दबावों के चलते अंतिम अधिसूचना में चकतिया को लोठियाना में नहीं किया गया जबकि ग्रामीणों की स्पष्ट सहमति व वास्तविक आवश्यकता इसके पक्ष में थी। प्रशासन का निर्णय जनहित के सिद्धान्तों के विपरीत है। ग्रामीणों से कोई जनसुनवाई या सहमति नहीं ली गई।
ग्रामीणों के अनुसार लोठिया पंचायत में जाना भौगोलिक व प्रशासनिक रूप से उचित है। चकतिया हाईवे रोड़ के पूर्व दिशा की ओर अै और ग्राम पंचायत नंगावली हाईवे से पश्चिम दिशा की ओर। चकतिया से नंगावली जाने के लिये कोई पुलिया भी नहीं है। चकतिया से नंगावली जाने के लिए करीब 12 किमी दूरी तय करनी पड़ती है जबकि लोठियाना 2 किमी दूरी पर ही है जो ग्रामीणों के लिए काफी सुविधाजनक है। ग्रामीणों का दैनिक सम्पर्क भी लोठियाना क्षेत्र से ही है।
ग्रामवासियों के हित में ग्राम सभा बैठके सर्वसम्मति निर्णय से अवगत कराते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर चकतिया को नंगावली पंचायत से हटाकर पूर्व प्रस्तावानुसार लोठियाना में शामिल किये जाने की मांग की गई।
इस दौरान श्रीलाल अहीर, रामेश्वर, पप्पु अहीर, नाथुलाल अहीर, मांगीलाल अहीर, भगवान सिंह, नारायणलाल, शंकरलाल, भगवान लाल, देवीलाल, भेरूलाल, उदयलाल गाडरी, कालूराम, कैलाशदास, दिनेश अहीर, पुष्करलाल, मोती सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?