कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम जारी, शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा द्वितीय सप्ताह से
चित्तौड़गढ़ में कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए कानि. सामान्य (नॉन टीएसपी/टीएसपी) एवं कानि. चालक के पदों हेतु आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए कानि. सामान्य (नॉन टीएसपी/टीएसपी) एवं कानि. चालक के पदों हेतु आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वैबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं। शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा (PST–PET) आगामी दिसंबर माह के द्वितीय सप्ताह से आयोजित की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा आयोजित इस परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के उत्तर-पत्रकों (Answer Sheets) की जांच उपरांत सफल परीक्षार्थियों का वर्गवार परिणाम राजस्थान पुलिस की वैबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड करा दिया गया है।
इसके साथ ही सफल अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय पुलिस अधीक्षक, चित्तौड़गढ़ के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की जा रही है। शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा हेतु निर्धारित तिथि एवं स्थान की जानकारी शीघ्र ही पृथक से जारी की जाएगी।
What's Your Reaction?