रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं – पीएमओ वैष्णव
गत दिनों “एक बूंद रक्त मां के नाम” रक्तदान महादान महाअभियान के तहत जिला मुख्यालय पर हुए ऐतिहासिक रक्तदान शिविर की आयोजक टीम द्वारा बुधवार को चित्तौड़गढ़ ब्लड बैंक की रक्त संग्रहण करता टीम का सम्मान किया गया।
चित्तौड़गढ़ । गत दिनों “एक बूंद रक्त मां के नाम” रक्तदान महादान महाअभियान के तहत जिला मुख्यालय पर हुए ऐतिहासिक रक्तदान शिविर की आयोजक टीम द्वारा बुधवार को चित्तौड़गढ़ ब्लड बैंक की रक्त संग्रहण करता टीम का सम्मान किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 7 नवम्बर को शिक्षाविद् एवं सेवानिवृत्त शिक्षिका स्व. श्रीमती सावित्री देवी शर्मा त्यागी की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र गौरव त्यागी एवं मित्रमंडल द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 1357 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। उल्लेखनीय है कि यह पांचवां रक्तदान शिविर था। इससे पूर्व चार शिविरों में क्रमशः 201, 247, 334 और 641 यूनिट रक्तदान हुआ था। इस बार सर्वाधिक रक्त संग्रहण सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक, चित्तौड़गढ़ की टीम ने किया।
मुख्य अतिथि पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव ने इस अवसर पर कहा कि “रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है” और चित्तौड़गढ़ जिला राजस्थान के उन चुनिंदा जिलों में शामिल है, जहां सर्वाधिक रक्तदान होता है। उन्होंने त्यागी परिवार एवं मित्रगण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “पुण्य आत्मा की स्मृति में ऐसा आयोजन प्रेरणादायी उदाहरण है।”
आयोजक गौरव त्यागी ने सभी रक्तदाताओं एवं ब्लड बैंक टीम के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनकी सेवाओं के कारण ही इतना विशाल शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो सका। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह रक्त जरूरतमंदों के लिए जीवनदायी सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर परिधि भटनागर ने भी उपस्थित रहकर कहा कि “जब किसी को रक्त की आवश्यकता होती है, तब रक्तदाताओं का यह योगदान जीवनदान बन जाता है।”
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री रघु शर्मा, विप्र सेना प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा, भाजपा जिला प्रवक्ता दीपक शर्मा, सोहनलाल नायक, अभिषेक श्रीमाल सहित कई अतिथियों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजक टीम ने मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश वैष्णव एवं परिधि भटनागर को स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार प्रकट किया। तत्पश्चात ब्लड बैंक की पूरी टीम —
डॉ. रोहित धाकड़, डॉ. गौरव अग्रवाल, सोहनलाल नायक, लीला शंकर कुम्हार, कन्हैयालाल धाकड़, संतोष प्रसाद, महेश अग्रवाल, शहजाद हुसैन, राकेश गढ़वाल, महेश जोशी, भानु मंगल, गुड्डी देवी सेन, सीमा लोहार, धीरज धाकड़, मिट्ठूलाल धाकड़, लक्ष्मण शर्मा, विनोद रेगर, कुलदीप सिंह बढ़वा, पूजा साहू, प्रकाश रजक, शंभुलाल सालवी का उपरणा ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
आभार व्यक्त करते हुए आयोजक टीम के आशीष सिकलीगर ने कहा कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे।
कार्यक्रम में भूपेन्द्र सिंह भाटी, आकाश भाटी, शिव प्रजापत, दिनेश सिसोदिया, अभिषेक श्रीमाल, पवन गोस्वामी, निरंजन गोस्वामी, प्रकाश लुलानी, अखिलेश तड़बा, लकी जयसिंघानी, गणेश तिवारी, मुकेश आमेरिया, पवन शर्मा (पिंटू), हार्दिक सेठिया, नीलेश आँजना सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?