पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व में यूरिया खाद की किल्लत से राहत दिलाने के लिए कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा
पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व में यूरिया खाद की किल्लत से राहत दिलाने के लिए कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा
पूर्व राज्यमंत्री ने कहा है अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचंद्र खटीक को बताया कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा में किसानों को अपनी फसलों विशेषकर गेहूं, सरसों, चना की फसल सहित समस्त खड़ी फसलों की ग्रोथ में यूरिया की अति आवश्यकता है वर्तमान में किसान को यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है। खाद की किल्लत के चलते किसानों को अपने सारे कामों को छोड़ कर लम्बी लम्बी लाईनों में लगने को मजबूर होना पड़ रहा है उसके बावजूद भी यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है परेशानी से राहत के लिए किसान को यूरिया उपलब्ध कराया जावे ताकि खड़ी फसल किसान के हाथ से ना छूट जाए। फसल को यूरिया नहीं मिला तो सम्पूर्णक्षेत्र में पैदावार पर अत्यधिक नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा जिस पर एडीएम ने कहा कि प्रति बीघा एक खाद के हिसाब से आपूर्ति की व्यवस्था करेंगे जिस पर बड़े काश्तकार को भी खाद उपलब्धता में कोई कमी नहीं रहे पूर्व राज्यमंत्री समर्थन मूल्य पर खरीद बढ़ाने एवं फसल खराबे के नुकसान के मुआवजे शीघ्र जारी करने के आग्रह पर उन्होंने कहा कि शीघ्र पोर्टल शुरू होगा जिस पर वास्तविक प्रभावित किसान आवेदन करेंगे एवं किसानों की समस्या का निदान करेंगे।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि ग्रामीण कांग्रेस के तत्वाधान में प्रतिनिधमंडल मंडल में ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, पूर्व पीसीसी सदस्य रामलाल जाट, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी, संगठन महामंत्री लादूलाल धाकड़, एनएसयूआई अध्यक्ष कान्हा वैष्णव, सरपंच दिनेश भोई, विधानसभा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह चौहान, किसान प्रकोष्ठ के रामस्वरूप जाट, हीरालाल, रतनलाल, धर्मेन्द्र, भेरूलाल, गोपाल सहित अन्य ग्रामीण ब्लॉक के पदाधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?