विधायक आक्या की जीत पर मन्नत उतारने का सिलसिला दो साल बाद भी जारी
चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की विधानसभा चुनाव जीत की खुशी में समर्थकों द्वारा मन्नत उतारने का क्रम दो वर्ष बाद भी लगातार जारी है।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की विधानसभा चुनाव जीत की खुशी में समर्थकों द्वारा मन्नत उतारने का क्रम दो वर्ष बाद भी लगातार जारी है। इसी श्रृंखला में विधायक आक्या के समर्थक रमेश चन्द्र गुर्जर पुत्र उदय लाल गुर्जर ने सोमवार को अपने निवास स्थान से श्री सांवलियाजी मंदिर तक श्रद्धाभाव से लौटन यात्रा निकाली।
बैंड-बाजों व ढोल की धुनों के बीच निकली इस भक्तिमय यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं महिलाएं नृत्य करते हुए शामिल हुए। सांवलियाजी मंदिर परिसर पहुँचकर उपस्थित जनों ने विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या का माल्यार्पण कर, मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। साथ ही परंपरानुसार उन्हें सिक्कों से तौला गया, जिन सिक्कों को बाद में सांवलियाजी मंदिर के भण्डार में अर्पित किया गया।
रमेश चन्द्र गुर्जर ने अपनी मन्नत पूर्ण करने हेतु सांवलिया सेठ को 56 भोग व चांदी का कुकर चढ़ाया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी विधायक आक्या के सैकड़ों-हजारों समर्थक चुनाव जीत के बाद सांवलियाजी तक पैदल यात्राएँ कर चुके हैं।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी, विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, मंदिर मंडल अध्यक्ष हजारी दास वैष्णव, कपासन पूर्व विधायक बद्री लाल जाट, जिला उपाध्यक्ष अशोक रायका, पंचायत समिति सदस्य गोविन्द सोनी, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र झंवर, भैरू लाल सोनी, सत्यनारायण शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कंवर लाल गुर्जर, भोलाराम प्रजापत, भरत जागेटिया, सतपाल दुआ, रवि विराणी, हिरा लाल रायका, लिटिल भट्ट, सूरज सोनी, कन्हैया लाल गर्ग, रमेश चण्डालिया, अजय चौधरी, कैलाश जाट पिपलवास, पवन तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने सांवलिया सेठ के दर्शन कर सर्वत्र सुख-समृद्धि की कामना की।
What's Your Reaction?